करीना कपूर इस समय सही निर्णय नहीं ले पा रही हैं। अक्टोबर में वे सैफ अली खान से शादी करने जा रही हैं और फिल्मों से भी उनका मोह छूट नहीं पा रहा है। उनको लेकर फिल्म बनाने की योजना बना रहे कई निर्माताओं को उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है।
दूसरी ओर जिन फिल्म निर्माताओं को उन्होंने हां कहा उन्हें अब वे ना कह रही हैं। इसका ताजा शिकार हुए हैं संजय लीला भंसाली जिन्होंने ‘रामलीला’ के लिए करीना को साइन किया है। रामलीला में रणवीर सिंह हीरो हैं। करीना ने अब यह फिल्म करने से इंकार कर भंसाली की मुश्किल को बढ़ा दिया है।
सूत्रों के मुताबिक करीना से भंसाली सौ दिन चाहते हैं जो करीना के लिए बहुत मुश्किल है, इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी। इसके पहले भी करीना ने ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ और करण जौहर की वो फिल्म छोड़ दी थी जिसमें इमरान हाशमी हीरो हैं।
जिस तरीके से करीना फिल्म करने से इंकार कर रही हैं उसे देख यह माना जा रहा है कि अक्टोबर में उनकी शादी करने वाली बात सच है।
भंसाली ने करीना की जगह दूसरी हीरोइन की तलाश शुरू कर दी है और प्रियंका चोपड़ा को फिल्म में लिया जा सकता है।
करीना नहीं करेंगी ‘रामलीला’
Posted by Binda Singh
Posted on 18:11
with No comments
Labels:
kareena kapoor,
Ramgopal Varma,
ramleela


0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.