आई हेट लव स्टोरी के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा अपनी दूसरी फिल्म शुरू करने जा रहे हैं तो सभी को यही लगा कि वे हीरोइन के रूप में सोनम कपूर को ही लेंगे क्योंकि सोनम और उनकी नजदीकियों के अक्सर चर्चे होते रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक पुनीत ने सोनम की बजाय परिणीति चोपड़ा को फाइनल कर सभी को चौंका दिया है।
आई हेट लव स्टोरी को बॉक्स ऑफिस पर मिश्रित सफलता मिली थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सोनम और पुनीत एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे और फिर बात आगे बढ़ गई। पुनीत अपनी दूसरी फिल्म भी करण जौहर के लिए ही बना रहे हैं और एक बार फिर हीरो के रूप में उन्होंने इमरान खान को ही लिया है।
फिल्म से जुड़े लोग यह मान कर चल रहे थे कि हीरोइन तो सोनम ही होगी, लेकिन पुनीत ने परिणीति को चुना जो इस समय तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
कहा जा रहा है कि सोनम बेहद व्यस्त हैं, इसलिए यह फिल्म नहीं कर पाई, लेकिन यह बात हजम करना मुश्किल है। सोनम इतनी बड़ी सितारा और व्यस्त नहीं हुई हैं कि वे पुनीत की फिल्म के लिए वक्त नहीं निकाल सके।
संभव है कि पुनीत ने अपनी निजी बातों को एक तरफ रख कर व्यावसायिक दृष्टि से निर्णय लिया हो। सोनम की फिल्में लगातार फ्लॉप हुई है और वे किसी ऐसी हीरोइन को लेना चाहते हों, जिसका करियर ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ रहा हो। इस दृष्टि से परिणीति का चयन एकदम सटीक है।
परिणीति यशराज फिल्म्स के तीन फिल्मों के अनुबंध से बंधी हैं, जिसमें से दो फिल्म वे कर चुकी हैं। चूंकि पुनीत वाली फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं जिनके यशराज फिल्म्स से अच्छे संबंध है, इसलिए परिणीति को यह फिल्म करने की इजाजत मिल गई हो।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.