![]() |
| dara-mumtaj |
बात उन दिनों की है जब विदेशों में अपनी पहलवानी से भारत का परचम लहराने के बाद दारा सिंह बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू कर चुके थे। पहली फिल्म 'किंग कांग' के चल जाने के बाद वे दूसरी फिल्म 'फौलाद' के लिए हीरोईन ढूंढने में लगे थे। पर हर किसी ने 'पहलवान के साथ कौन काम करेगा' कह कर उनका ऑफर ठुकरा दिया था। तब एक फिल्म के सेट पर अपनी बहन के साथ आई मुमताज में दारा को अपनी हीरोइन की झलक दिखी। और इस तरह 14 साल की मुमताज़ की जोड़ी बन गईं एक पहलवान के साथ।
देखते ही देखते दोनों के रोमांस की खबरें सबकी जुबान पर चढ़ गईं। मगर दारा मुमताज को चाहने की बात से इन्कार करते रहे। एक इन्टरव्यू में उन्होंने कहा, 'टाइम कहां है? पहलवानी हमेशा से मेरा पहला प्यार रही है। बाकी कसर फिल्में पूरा कर देती हैं।'
एक नामी चैनल को दिए अपने इन्टरव्यू में मुमताज ने भी बताया, 'दारा का अफेयर हमेशा एक ही औरत से रहा और वह थीं उनकी पत्नी'। दोनों भले ही इस बात को नकारते रहे हों, पर उन दिनों इनके प्यार की खबरें सुर्खियां बन जाया करती थीं।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.