कॉकटेल फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका पादुकोण के पास फिल्म के सह निर्माता दिनेश विजान ‘देसी दारू...’ नामक गाना लेकर पहुंचे। दीपिका ने जब यह गाना सुना तो इसमें उन्हें दम नजर नहीं आया। एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने दिनेश को सलाह भी दे डाली कि इस गाने को फिल्म में शामिल नहीं किया जाए। दीपिका की यह बात सुन दिनेश दंग रह गए। उन्हें इस गाने पर बड़ा विश्वास था और उन्हें लगा था कि दीपिका भी इस गाने को पसंद करेगी। दिनेश ने कहा कि यह गाना फिल्म में तो शामिल रहेगा ही साथ में सुपरहिट भी होगा।
दिनेश को ऐसी बातें करते देख दीपिका ने आव देखा न ताव और सीधे दे दिए दस लाख रुपये के भाव। उन्होंने दिनेश से शर्त लगा ली कि यह गाना हिट नहीं होगा। दिनेश ने कहा कि शर्त तुम्हें ही हारनी है।
अब कॉकटेल रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी है। देसी दारू गाना होटल, क्लब, घर और कार में बार-बार बजाया जा रहा है। इस गाने के कारण ही लोगों ने दो बार फिल्म देख डाली। गाना सुपरहिट हो गया है और अब दिनेश ने दीपिका को फोन लगाकर दस लाख रुपये मांगने शुरू कर दिए हैं।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.