![]() |
| kunal-kapoor |
नई दिल्ली। सर्वाईकल कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बॉलीवुड और फैशन जगत की मशहूर हस्तियां शनिवार की रात एक साथ एक मंच पर नजर आईं।
यह गार्ड योर एंजल की शुरुआत का मंच था। कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इसकी शुरुआत की गई है। अभिनेता कुणाल कपूर, अभिनेत्री युविका चौधरी, गायिका शिबानी कश्यप,और मिस इंडिया अर्थ हसलीन कौर इसके समर्थन में रैंप पर उतरीं। फैशन डिजायनर नम्रता जोशीपुरा, अनुज मोदी और पूनम भगत ने इस दौरान अपने परिधानों की श्रृंखला पेश की।
मौके पर उपस्थित अभिनेता कुणाल कपूर ने कहा, यह बहुत अच्छी बात है कि लोग सर्वाईकल कैंसर के प्रति जागरूता बढ़ाने के लिए आगे आ रहे हैं क्योंकि इस कैंसर से हर सात मिनट में एक महिला की मौत हो जाती है। यह इकलौता ऐसा कैंसर है जिसका इलाज संभव है। इसके लिए टीका मौजूद है।
एमएसडी फार्मास्युटिकल्स के प्रबंध निदेशक के.जी. अनंतकृष्णन ने कहा, सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और इसके निदान के लिए की गई पहल गार्ड योर एंजल से हम गर्व महसूस कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इससे बहुत लोग वाकिफ है। मुझे लगता है कि महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी इस काम के लिए आगे आना चाहिए। हमारी माता, बहनों, पत्नी और महिला मित्रों को अपना ख्याल रखना चाहिए।
गायिका शिबानी ने इस विषय पर बनाए कुछ गानों को गाया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि टीवी पर इसका और अधिक प्रचार किए जाने की जरूरत है, जो महिलाएं घर में रहती हैं और नेट नहीं चलातीं वे टीवी जरूर देखती हैं। मौके पर शिरकत कर रहीं वर्ष 2011 की फेमिना मिस इंडिया अर्थ हसलीन कौर ने कहा कि महिलाओं को अपनी जिम्मेदारियों मे फंस कर नहीं रहना चाहिए बल्कि खुद का भी ख्याल रखना चाहिए।
![]() |
| Email marketing |


0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.