Home » , » महेश भट्ट को बनाया दलाल, सनी लियोनी को वेश्या!

महेश भट्ट को बनाया दलाल, सनी लियोनी को वेश्या!


बी ग्रेड हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री सपना सपू और महेश भट्ट का विवाद अब सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी दिखने लगा है। सपना सपू ने फेसबुक पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें फिल्म निर्माता महेश भट्ट को दलाल बताया गया है, वहीं पॉर्न फिल्मों की एक्ट्रेस रही और 'जिस्म 2' से हिंदी फिल्मों में एंट्री करने जा रही सनी लियोनी को विश्व प्रसिद्ध वेश्या कहा गया है। फेसबुक पर इस फोटो को शेयर करते हुए सपना सपू ने लिखा है कि छोटी-छोटी बातों पर बवाल करने वाले नेता कहां मर गए हैं। लगता है सभी नेता पॉर्न फिल्मों में ही अपना घर बसा लिए हैं, जो इसको ( सनी लियोनी) को इंडिया में डेरा डालने में मदद कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी सपना सपू ने महेश भट्ट और सनी लियोनी के खिलाफ एक केस भी दर्ज कराया था। इसके अलावा देश भर में भी 'जिस्म 2' का विरोध दिखने लगा है| फिल्म की अभिनेत्री सनी लियोनी और निर्माता महेश भट्ट, पूजा भट्ट सहित 12 लोगों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने और सनी लियोनी को उनके देश भेजने की माँग की गई है। इसमें कहा गया है कि देश में कॉलगर्ल या पोर्न स्टार का प्रचार करना गलत है।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.