Home » , , » बॉलीवुड की बीन पर थिरक चुकी हैं ये पांच नागिनें

बॉलीवुड की बीन पर थिरक चुकी हैं ये पांच नागिनें


बॉलीवुड में नागिन पर फिल्में बनाना कोई नई बात नहीं है,यहां ऐसी फिल्मों का लम्बा इतिहास रहा है। बी-टाउन में आज तक नागिनों की जिंदगी पर जितनी भी फिल्में बनी हैं, उन्होंने सब के ऊपर यही छाप छोड़ी है कि वे अक्सर जानलेवा होती हैं। वे अपना बदला लेने के लिए दैवीय शक्तियों का इस्तेमाल करती हैं। आज 'नाग पंचमी' के मौके पर हम आपको मिलवा रहे हैं बॉलीवुड की कुछ हॉट और सेक्सी नागिनों से:


 नागिन (1954)- महेंद्र शाह की इस फिल्म में वैजयंती माला और प्रदीप मुख्य कलाकार थे। फिल्म तो हिट हुई ही, साथ ही इसके गानों ने भी धूम मचा दी। फिल्म में 'मन डोले मेरा तन डोले', 'तेरे द्वार खड़ा एक जोगी' और 'जादूगर सैंया' जैसे गानों के रीमिक्स भी बने और सुपरहिट हुए।


 नागिन (1976)- इस फैंटेसी थ्रिलर को डायरेक्ट किया था राजकुमार कोहली ने और सितारे थे सुनील दत्त, रीना रॉय, जीतेंद्र, फिरोज खान, संजय खान, विनोद मेहरा आदि। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। 




 नगीना (1986)- श्रीदेवी और ऋषि कपूर की फिल्म 'नगीना' को हर्मेश मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था। इसमें श्रीदेवी और अमरीश पुरी पर फिल्माया सॉन्ग 'मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा' बहुत हिट हुआ था। 



 जानी दुश्मन (2002)- राजकुमार कोहली ने अपनी 1976 में आई फिल्म 'नागिन' का रीमेक बनाया और उसे 'जानी दुश्मन' के नाम से रिलीज किया। इसमें भी कई सितारे थे, जैसे सनी देओल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, सोनू निगम, मनीषा कोइराला और रजत बेदी। फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। 



 हिस्स (2010)- इस फिल्म को अब तक नागिनों पर बनी तमाम फिल्मों में सबसे बोल्ड माना जाता है। इसमें मल्लिका शेरावत ने लीड रोल किया था। इसे जेनिफर चैम्बर्स लिंच ने डायरेक्ट किया था।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.