Home » , , » ऐश्वर्या राय हुईं स्लिम, मिला हॉलीवुड का ऑफर

ऐश्वर्या राय हुईं स्लिम, मिला हॉलीवुड का ऑफर


Hindi cinema gossip

अब ऐश्वर्या राय पहले की तुलना में काफी स्लिम हो चुकी हैं। मां बनने के बाद उनका वजन बढ़ गया था, परंतु इधर उन्होंने जमकर वर्क आउट किया और दोबारा अपना सौंदर्य पा लिया है। 

यही वजह है कि अब फिर से उन्हें अच्छे बैनरों की फिल्में ऑफर होने लगी हैं। हाल ही में उनको एक हॉलीवुड थ्रिलर फिल्म में काम करने का प्रस्ताव मिला है, जिसमें वे टाइटेनिक फेम स्टार बिली जेन के साथ दिखाई दे सकती हैं। 
Aishwarya Rai 

मिली जानकारी के मुताबिक खुद निर्देशक डेनियल सिल्वा ने इस फिल्म के लिए ऐश को एप्रोच किया है। इस हॉलीवुड थ्रिलर में पॉप गायक लकी अली और टीवी अभिनेत्री सराह खान को भी मुख्य भूमिकाओं में लिया जा रहा है। 

सराह खान ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है। सितंबर माह में इस फिल्म की शूटिंग लॉस एंजिलिस में शुरू हो जाएगी। 

सराह खान का यह भी कहना है कि उन्होंने ही इस फिल्म के निर्माताओं को परामर्श दिया था कि वे लीड भूमिका के लिए ऐश्वर्य राय को लें। हालांकि अभी ऐश ने इस प्रस्ताव का कोई जवाब नहीं दिया है। 

दरअसल वे अपनी नन्हीं बेटी आराध्या को लंबे समय के छोड़ कर शूटिंग नहीं करना चाह रही हैं। लेकिन यह भी सच है कि वे दोबारा एक्टिंग के क्षेत्र में सक्रियता चाहती हैं। खैर, जल्द ही पता चल जाएगा कि ऐश हॉलीवुड फिल्म साइन करती हैं या नहीं।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.