![]() |
| Search engine optimization |
नसीरुद्दीन शाह और अमिताभ बच्चन दोनों की गिनती इंडस्ट्री के टॉप कलाकारों में होती है। बेशक, अगर ये दोनों पर्दे पर साथ नजर आएं, तो क्या बात हो। शायद ही कभी किसी फिल्म में साथ नजर आए हुए हैं। खबर है कि सुजॉय घोष इन दोनों स्टार्स को अपनी आने वाली फिल्म 'बदला' में लेना चाहते हैं। लेकिन नसीर इसके लिए राजी नहीं हैं।
![]() |
| naseeruddin-shah |
सूत्रों ने बताया कि बिग बी इस फिल्म में कम करने के लिए राजी हैं, लेकिन जब नसीर ने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो उन्हें लगा कि उन्हें फिल्म में सही फुटेज नहीं मिल रही। इसलिए उन्होंने सुजॉय के सामने डिमांड रख दी कि उन्हें फिल्म में बिग बी के बराबर फुटेज चाहिए। बेशक, इसके लिए स्क्रिप्ट में चेंज ही क्यों न करने पड़ें।
गौरतलब है कि इस फिल्म में विद्या बालन भी हैं। इस बारे में बात करने पर सुजॉय ने बताया, 'अभी मेरे पास अगस्त तक का टाइम है। तब तक स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी।' फिल्म के बारे में सुजॉय ने बताया कि यह एक बदले की कहानी होगी। फिल्म में यह भी दिखाया जाएगा कि किस तरह वक्त के साथ बदले के मायने बदल जाते हैं।



0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.