Home » » 'तलाश' की डायरेक्टर रीमा से हुई आमिर की तकरार!

'तलाश' की डायरेक्टर रीमा से हुई आमिर की तकरार!

बॉलीवुड में ऐसी चर्चा है कि पिछले दिनों आमिर खान और उनकी नई फिल्म तलाश की डायरेक्‍टर रीमा काग्ती के बीच कहासुनी हो गई। लड़ाई का मुद्दा है फिल्म का सेकंड हाफ।

खबर है कि आमिर ने पिछले हफ्ते बांद्रा स्थित अपने घर पर तलाश के प्रोड्यूसरों रीतेश सिधवानी, फरहान अख्‍तर और डायरेक्‍टर रीमा काग्ती के साथ मीटिंग बुलाई। मीटिंग के दौरान आमिर ने फिल्म के कुछ हिस्‍सों की री-एडिटिंग का सुझाव दिया और यह भी कहा कि फाइनल एडिटिंग के दौरान वे खुद भी मौजूद रहना चाहते हैं।

सूत्रों के मुताबिक आमिर के ऐसा कहते ही रीमा अपना आपा खो बैठीं और री-शूट से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई। बताया जा रहा है कि आमिर ने अपने मेहमानों से यहां तक कह दिया कि आज तक किसी ने उनसे इस लहजे में बात नहीं की। इस घटना की चर्चा इसलिए भी जोरों पर है क्‍योंकि कभी काग्ती और आमिर की पत्‍नी किरण राव एक ही फ्लैट में रहती साथ रहती थीं।

40 करोड़ की लागत से बन रही यह फिल्म पहले जून में रिलीज होनी थी लेकिन अब खबर है कि नवंबर में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी और करीना कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। आमिर अपनी अन्‍य फिल्मों की तरह इस फिल्म के लिए भी काफी मेहनत कर रहे हैं।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.