 |
| ajay devgan |
मुंबई। रिएलिटी एक्शन शो खतरों के खिलाड़ी अब अजय देवगन होस्ट करेंगे। अक्षय ने शो छोड़ दिया है।
सूत्रों के मुताबिक अक्षय अब अपना ज्यादा वक्त पत्नी ट्विंकल को देना चाहते हैं, ट्विंकल सितंबर में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। उन्होंने चैनल को शो छोड़ने की सूचना भी दे दी है। यही नहीं अक्षय हिमेश रेशमिया के साथ अपने होम प्रोडक्शन को लेकर व्यस्त हैं और उसे जल्द पूरा करके नया प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
चैनल को शो के लिए अक्षय की जगह लेने के लिए अजय देवगन उपयुक्त लग रहे हैं। इसलिए चैनल ने इसके लिए अजय से संपर्क किया। अजय की चैनल से शो को लेकर बातचीत चल रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अजय शो होस्ट करेंगे। चूंकि फिल्मों को लेकर अजय का शिड्यूल व्यस्त है इसलिए चैनल ने भी शो को अगले साल के लिए बढ़ा दिया है।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.