दीपिका की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी. इस वजह से वो अपने परिवार के साथ ही समय बिता रही थी. 'कॉकटेल' फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान दीपिका काफी बीमार पड़ गयी थी.
उनकी तबीयत पूरी तरीके से ठीक हुई भी नहीं थी लेकिन फिर भी वो अपने देश के जवानों के साथ जम्मू बॉर्डर के पास कुछ वक़्त बिताने गयी.
26 वर्षीय दीपिका एनडीटीवी इंडिया के शो 'जय जवान' की शूटिंग के लिए जम्मू गई थीं और उन्होंने बख्तरबंद रेजिमेंट और जम्मू-कश्मीर राइफल्स के जवानों के साथ कुछ रोमांचक करतब किए।
दीपिका पहले ही उनको वादा कर चुकी थी कि वो उनसे मिलने आएँगी और अपने इसी वचन को निभाने के लिए वो उनके पास गयी और उनके साथ 2 दिन बिताये.
दीपिका ने दो दिनों तक उनके साथ ही बैठकर खाना खाया और उनके साथ खूब सारी भी की. यही नहीं, बल्कि दीपिका ने अपनी भी कई बातें उनसे शेयर की और अपने फ़िल्मी करियर का अनुभव भी उनके साथ बांटा. उन्होंने कई ऐसी बातें बोली जिससे जवानों को बेहद प्रेरणा मिली.
दीपिका का मानना है कि अगर ये देश सुरक्षित है तो इन जवानों की वजह से ही है. ये जवान अपना सब कुछ त्याग कर के बॉर्डर पर अपना पूरा वक़्त गुजारते हैं और ऐसे में अगर वो उनके ज़िन्दगी में ख़ुशी का एक पल भी दे पाएं तो ये उनकी खुशनसीबी होगी.



0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.