Advertise Here 100% FREE with Every NEWS[ foundationdiary@gmail.com ]
गोपाल कांडा की सफलता की कहानी भी सपनों सरीखी है। 29 दिसंबर 1965 को जन्मे गोपाल कांडा केवल स्कूल लेवल तक पढ़े हैं। उनके पिता मुरलीधर कांडा एडवोकेट थे तो मां मुन्नी देवी गृहिणी हैं। पिता के देहांत के बाद घर-परिवार की जिम्मेदारी गोपाल कांडा और उनके भाई गोबिंद कांडा के कंधों पर आ गई।
दोनों भाइयों ने जूतों की दुकान खोली। यह वो समय था जब सिरसा शहर में गोपाल कांडा नामक युवक को बहुत कम लोग जानते थे। और जो जानते थे वह भी केवल इतना कि यह युवक अपने छोटे भाई के साथ जूते-चप्पल की दुकान चलाता है। इसके बाद दोनों भाइयों ने जूतो की फैक्ट्री खोल ली। आज वो फैक्ट्री तो नहीं है मगर जूतों का शोरूम आज भी हिसारिया बाजार में है। यही शोरूम आज कांडा बंधुओं का कैंप कार्यालय है।
ऐसा खड़ा किया एंपायर :कांडा के पास बिजनेस की कोई डिग्री नहीं है लेकिन किसी कारोबार को करने से नफा होगा या नुकसान, यह वे तुरंत भांप लेते हैं। एक बारगी तो उनकी संपत्ति कुर्क करने की नौबत भी आ गई थी लेकिन आज कांडा बंधु अकूत संपत्ति के मालिक हैं।
फिर धीरे-धीरे दोनों राजनीति में आ गए। शुरू में दोनों इनेलो के करीब आए लेकिन जब वहां ज्यादा समय तक दाल नहीं गली तो दोनों भाइयों ने इनेलो छोड़ दी। 1998-99 में गोपाल कांडा गुड़गांव गए और प्रॉपर्टी डीलिंग के कारोबार से जुड़ गए। यह धंधा उन्हें खूब रास आया। एक के बाद एक संपत्ति जोड़कर वह आम से खास आदमी की श्रेणी में पहुंच गए।
एयरलाइंस बनाई :गोपाल कांडा ने 14 मार्च 2007 को एमडीएलआर एयरलाइंस बनाई। तीन साल घाटा उठाने के बाद डेढ़ साल पहले उन्होंने इसे बंद कर गोवा में कैसिनो खोला।
तारा बाबा के भक्त :गोपाल कांडा खुद को तारा बाबा का अनन्य भक्त बताते हैं और कहते हैं कि उन्हीं की कृपा और आशीर्वाद से वह आज इस मुकाम पर हैं। तारा बाबा सिरसा के ही संत थे। कांडा ने 2004-05 में करोड़ों रुपये खर्च कर तारा बाबा कुटिया का पुनर्निर्माण कराया और उसे धार्मिक स्थल का रूतबा दिला दिया। गोपाल कांडा श्री तारा बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन हैं। उनके भाई गोबिंद कांडा कुटिया के मुख्य सेवक हैं।
2010 में बना महल
सिरसा में रानियां रोड पर तारा बाबा कुटिया से लगती जमीन में कांडा ने अपना आलीशान महल बनवाया है। यह महल देखने में किसी राजा का किला लगता है। इसकी दीवारें इतनी ऊंची हैं कि अंदर क्या चल रहा है, ये कोई देख तक नहीं सकता। कुटिया से लगती जमीन पर कांडा बंधुओं ने इसी सत्र से एमडीके इंटरनेशनल स्कूल भी शुरू किया है। यहां अस्पताल भी बनाया जा रहा है।
2010 में बना महल: सिरसा में रानियां रोड पर तारा बाबा कुटिया से लगती जमीन में कांडा ने अपना आलीशान महल बनवाया है। यह महल देखने में किसी राजा का किला लगता है। इसकी दीवारें इतनी ऊंची हैं कि अंदर क्या चल रहा है, ये कोई देख तक नहीं सकता। कुटिया से लगती जमीन पर कांडा बंधुओं ने इसी सत्र से एमडीके इंटरनेशनल स्कूल भी शुरू किया है। यहां अस्पताल भी बनाया जा रहा है।
दिल्ली की एयरहोस्टेस गीतिका की खुदकुशी के मामले में हरियाणा के मंत्री का पद गंवाने वाले गोपाल कांडा पर शिकंजा कस सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांडा से दिल्ली पुलिस ने उनके गुड़गांव स्थित आवास पर पूछताछ की है। सूत्र बता रहे हैं कि गोपाल कांडा की गिरफ्तारी हो सकती है।
गोपाल कांडा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'गीतिका शर्मा की मौत पर मुझे बहुत ज्यादा दुख है। मेरे पूरे परिवार को उनके परिवार की तरह ही सदमा लगा है। वे लंबे वक्त से मेरे साथ काम कर रही थी। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि वे ऐसा कदम उठा सकती हैं। मैं खुद पर लगे सभी आरोपों को पूरी तरह नकारता हूं। पिछले दो महीने से मेरे और गीतिका के बीच कोई बात नहीं हुई थी। वे अपनी पढ़ाई में व्यस्त थी और मैं अपनी राजनीति में। जब मैंने गीतिका से बात तक नहीं की थी फिर मैं उन्हें कैसे उकसा सकता हूं?'
गीतिका का मामला भी प्रथम दृष्टया सत्ता के नशा के आगे लड़की की जान से खेलने का लगता है। गीतिका ने सुसाइड नोट में जिस कांडा का नाम लिया है, वह जूतों की दुकान से एयरलाइंस कंपनी के मालिक तक का सफर तय कर राजनीति में रसूख बनाने वाले शख्स हैं
विपक्षी पार्टियों के इस आरोप पर कि वे जांच को प्रभावित कर रहे हैं, इस सवाल के जवाब में कांडा ने कहा है, 'विपक्षी पार्टियां इस मौत को राजनीतिक मुद्दा बनाने पर उतारू हैं। मैं चौटाला जी से कहूंगा कि वे अपने गिरेबां में झांक कर देखे। वे अपने गिरेबा में झाकेंगे तो मेरे बारे में सोचना बंद कर देंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री रविवार को जैसे ही दिल्ली पहुंचे मैंने सबसे पहले पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया। मैं जो भी कह रहा हूं पुलिस पूरी तरह उसकी जांच कर सकती है।' इस बीच, पुलिस ने अरुणा नाम की उस महिला को भी पूछताछ के लिए मंगलवार को बुलाया है। अरुणा के बारे में गोपाल कांडा ने बताया है, 'अरुणा गीतिका को अपनी बेटी की तरह मानती थी। पिछले करीब ढेड़ माह से गीतिका की अरुणा से कोई भी बात नहीं हुई थी। अरुणा गीतिका की सीनियर थी और दोनों के बीच अच्छे रिश्ते थे।' गीतिका के परिवार वालों ने भी दावा किया है कि उनके कांडा के साथ पुराने रिश्ते थे। गीतिका के छोटे भाई अंकित शर्मा ने कहा है, 'कांडा गीतिका को तब से परेशान कर रहा है, जब से उसने एमडीएलआर एयरलाइंस की नौकरी मई, 2010 में छोड़ी थी।' पुलिस ने गीतिका की डायरी लैपटॉप और मोबाइल फोन भी फोरेंसिक जांच के लिए सीज किया है। पुलिस ने सोमवार को गीतिका के परिजनों के बयान भी रिकार्ड किए। गीतिका के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उन्हें धमकियां दी जा रही थीं। गीतिका की मां ने मीडिया से कहा, 'हम लोगों को लगातार धमकी दी जा रही थी।'
महज 23 साल की उम्र में आसमान की बुलंदियों को छू चुकी गीतिका शनिवार देर रात इस तरह मौत की गोद में सो जाएगी इसकी कल्पना शायद परिवार में किसी ने नहीं की थी। गीतिका ने एक आम लड़की की तरह बड़े-बड़े सपने देखे थे।सपनों को साकार करने में वह तकरीबन कामयाब भी रही, लेकिन हरियाणा के कद्दावर नेता गोपाल गोयल कांडा के गीतिका की जिंदगी में आने के बाद से ही धीरे-धीरे उसकी जिंदगी तबाह होती चली गई और अंतत: उसने मौत को गले लगाना ही उचित समझा। चचेरी बहन की मौत से गमगीन गौरव बताते हैं कि स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद गीतिका ने एयर होस्टेस बनने का सपना देखा। इसके लिए उसने मेहनत भी की। एयर होस्टेस का कोर्स पूरा करने के बाद गीतिका को एक नामी एयरलाइंस कंपनी में नौकरी भी मिल गई। सपनों को साकार होता देख गीतिका बेहद खुश थी, लेकिन यह खुशी उसकी जिंदगी में ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकी। कुछ समय तक नौकरी करने के बाद उसने गोपाल गोयल कांडा की कंपनी एमडीएलआर ज्वाइन कर ली। अभी नौकरी करते हुए साल भर ही बीता था कि कांडा ने गीतिका पर गंदी नीयत डालनी शुरू कर दी। उसने घर वालों को इसके बारे में बताया, तो उसकी नौकरी छुड़वा दी गई। इसके बाद भी कांडा लगातार गीतिका को फोन और एसएमएस के माध्यम से तंग करता रहा। गीतिका नौकरी छोड़कर अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने लगी। इसी बीच उसका सेलेक्शन दुबई की नामी अमीरात एयरलाइंस में हो गया। उसने दुबई जाकर बतौर ट्रेनी कंपनी ज्वाइन की, लेकिन कांडा ने वहां भी शांति से गीतिका को नौकरी नहीं करने दी।
गौरव के मुताबिक कांडा ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए उसे अमीरात एयरलाइंस से निकलवा दिया। नौकरी छूटने के बाद वर्ष 2011 में कांडा अपनी पत्नी के साथ अशोक विहार स्थित उनके घर आ गया। उसने गीतिका के माता-पिता से बातचीत कर उसे दोबारा नौकरी पर आने का न्योता दिया। काफी मनाने पर गीतिका के माता-पिता बेटी को दोबारा काम पर भेजने के लिए राजी हो गए। लेकिन अब भी कांडा की गंदी नीयत गीतिका पर कम नहीं हुई।
परिजनों के मुताबिक गीतिका ने उन्हें कांडा के गंदे इरादों के बारे में बताया तो उन्होंने करीब डेढ़ माह पहले गीतिका को नौकरी से हटा लिया। इसके बाद से कांडा उन्हें लगातार तंग कर रहा था। गौरव ने बताया कि हद तो तब हो गई जब कांडा एमबीए की पढ़ाई कर रही गीतिका के परीक्षा केंद्र तक पहुंच गया। गीतिका अंदर ही अंदर सब कुछ झेलती रही और अंतत: शनिवार देर रात को अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। इतने समय से गोपाल के खिलाफ कोई शिकायत न किए जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर परिजनों का कहना था कि हरियाणा के कद्दावर नेता की शिकायत करने से वह घबरा गए थे। इसके चलते उन्होंने गीतिका की नौकरी छुड़वाना ही बेहतर समझा।
सुसाइड नोट के कुछ अंश मैं अंदर से बिखर चुकी हूं, लिहाजा आज मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रही हूं। मेरा भरोसा टूट चुका है, मेरे साथ धोखा हुआ है। दो व्यक्ति मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। अरुणा चड्ढा और गोपाल गोयल कांडा। दोनों ने मेरा भरोसा तोड़ा और अपने फायदे के लिए मेरा इस्तेमाल किया। उन्होंने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी और अब मेरे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा परिवार बहुत भोला है। अरुणा और गोपाल गोयल झूठे, धोखेबाज और धूर्त हैं। वे अपने मकसद के लिए किसी को भी नुकसान या बर्बाद कर सकते हैं। मैंने उनको इसके लिए कई बार माफ किया है, जो मेरी सबसे बड़ी गलती थी।
--
![]() |
| Gopal Kanda, who is murderer according to Geetika [The dead Girl] |
![]() |
| The Palace of Gopal Kanda, Who is not educated more than School Level |
![]() |
| Some Baba's Ashram, By Who's Blessing Gopal Kanda became such big person |
![]() |
| The Banner of Congress Leader |
![]() |
| Gopal Kanda with Geetika's Family |
![]() |
| Suicide Note by Geetika, 1st Page |
![]() |
| Sucide Note of Geetika, Page-2 |







0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.