सलमान खान की फिल्में इस समय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। 15 अगस्त को उनकी एक था टाइगर रिलीज होने वाली है और अभी से यह माना जा रहा है कि फिल्म सुपरहिट होगी। सलमान और फिल्म के प्रति क्रेज को देखते हुए मल्टीप्लेक्स वालों ने टिकट दर बढ़ाने का फैसला किया है। ये टिकट दर 12 से 16 प्रतिशत तक बढ़ेगी।आमतौर पर त्योहार पर मल्टीप्लेक्स वाले अपनी टिकट दरों को महंगा कर देते हैं क्योंकि त्योहार के अवसर पर लोग पैसे खर्च करने के मूड में रहते हैं। एक था टाइगर स्वतंत्रता दिवस और ईद के अवसर पर रिलीज हो रही है और ये भी टिकट दर बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कारण है।
टिकट दर अलग-अलग शहरों में अलग-अलग दर से बढ़ेगी। कुछ जगह सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में दाम बढ़ाए जा सकते हैं।
सलमान खान को देखना पड़ेगा महंगा
Posted by Binda Singh
Posted on 21:45
with No comments
Labels:
salman


0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.