Home » » बिपाशा फिर सेक्सी रोल की शरण में

बिपाशा फिर सेक्सी रोल की शरण में





बिपाशा बसु का करियर इस समय डांवाडोल चल रहा है क्योंकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार मार खा रही है। भट्ट ब्रदर्स की बिपाशा ने फिर एक बार फिर शरण ली है और राज 3 बिपाशा के करियर में निर्णायक भूमिका निभाने वाली है।जिस इमरान हाशमी को छोटा स्टार मान कर बिपाशा ने काम करने से इंकार कर दिया था उसकी न केवल हीरोइन बनना बिप्स ने मंजूर कर लिया बल्कि इमरान के साथ गरमा-गरम सीन भी उन्होंने फिल्म में किए हैं।बिपाशा ने कुछ ऑफ बीट फिल्म साइन कर अपने करियर पर कुल्हाड़ी चला दी। उन्होंने नॉन ग्लैमरस ऐसे रोल किए जिनमें उन्हें एक्टिंग करने का मौका मिले। दर्शक को बिपाशा का यह रूप पसंद नहीं आया और उन्होंने बिपाशा की इन फिल्मों को ठुकरा दिया।दर्शक तो बिपाशा को ग्लैमरस रोल में ही देखना पसंद करते हैं, जिनमें वे हॉट और सेक्सी नजर आए। लिहाजा बिपाशा ने यू टर्न लिया और राज 3 में काम करना मंजूर किया। इस फिल्म में वैसी ही नजर आने वाली हैं जैसा कि दर्शक उन्हें देखना पसंद करते हैं।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.