मुंबई। ग्रीस की राजधानी एथेंस में छुट्टियां मना कर स्वदेश लौटने का पूर्व विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन का अनुभव बेहद कड़वा रहा। कुछ दिन पहले सैंटोरिनी आइलैंड पर छुट्टियां मना कर एथेंस एयरपोर्ट पहुंची सुष्मिता लूट का शिकार हो गई। उनके पास उनके पहने हुए कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा।
हुआ यूं कि सुष्मिता रात में एक बजे करीब एथेंस एयरपोर्ट पहुंचीं। वहां से उन्हें दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ना था। फिर दुबई से मुंबई लौटना था। सुष्मिता रवानगी से चार घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गई थीं। उनका सारा सामान ट्राली में था और वह एक भोजनालय के बाहर इंतजार कर रही थीं। इसी बीच जैसे ही वह पीछे बैठे एक व्यक्ति से बात करने के लिए मुड़ी उनका सामान गायब हो चुका था।
![]() |
यह सब महज महज आठ से दस सेकंड के भीतर हुआ। सुष्मिता ने बताया कि वह स्थिति सदमे जैसी थी। मेरा सारा सामान चोरी हो चुका था। यहां तक की मेरा पासपोर्ट भी चोरी हो गया था जोकि हैंडबैग में ही था। मुझे कुछ समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं। फिर खुद को संभालते हुए मैंने अपने ऑफिस फोन किया और अपने दोस्त फराह खान अली से संपर्क करने को कहा। दरअसल, फराह के कुछ दोस्त एथेंस में रहते है। फराह के दोस्त ने मेरे लिए एक अच्छे वकील का इंतजाम किया।
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मुझे कागज पर पासपोर्ट मिला। जिसकी मदद से मैं वापस भारत लौट सकती थी। भारतीय दूतावास ने भी मेरी काफी मदद की। इस घटना के बाद सुष्मिता ने दोबारा एथेंस जाने से तौबा कर ली है। उनका कहना है कि जिस एयरपोर्ट पर महज एक सीसीटीवी कैमरा हो वहां की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है।


0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.