Home » , » दीवाना मैं दीवाना की कहानी

दीवाना मैं दीवाना की कहानी


निर्माता : प्रफुल्ल सखलेचा, अमिता बोकाड़िया 
निर्देशक : के.सी. बोकाड़िया 
संगीत : बप्पी लाहिरी, बप्पा लाहिरी 
कलाकार : गोविंदा, प्रियंका चोपड़ा, जॉनी लीवर, कादर खान, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा 
रिलीज डेट : 28 सितंबर 2012 


अस्सी और नब्बे के दशक में कई सफल फिल्म बनाने वाले के.सी. बोकाड़िया की नई फिल्म ‘दीवाना मैं दीवाना’ रिलीज होने जा रही है, जो एक मर्डर मिस्ट्री है। यह एक ऐसे पुरुष (गोविंदा) की कहानी है जो एक लड़की (प्रियंका चोपड़ा) की झलक देख उसका दीवाना हो जाता है।
Priyanka-Govinda

Priyanka-Govinda
वह लड़की का दिल किसी भी कीमत पर जीतना चाहता है और इसी कोशिश में वह गलतियों पर गल तियां करता जाता है। लड़की को प्रभावित करने के चक्कर में झूठ पर झूठ बोलता है, लेकिन बजाय वह लड़की उससे प्रभावित होने के नफरत करने लगती है।
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है, इस वाक्य के इर्दगिर्द कहानी घूमती है, जो ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.