Home » , » कैटरीना नहीं हुई हैं सलमान से दूर

कैटरीना नहीं हुई हैं सलमान से दूर


पिछले दिनों खबर आयी थी कि कैटरीना कैफ ने बांद्रा स्थित अपने प्लैट को छोड़कर लोखंडवाला में नया घर खरीद लिया है। वे फराह खान की पडो़सन बन गयी है। 

कैटरीना ने ऐसा सलमान से ज्यादा से ज्यादा दूरी रखने के लिए किया है ताकि सलमान अब उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में ज्यादा से ज्यादा दखलअंदाजी न कर सके। 

ऐसी चर्चाएं थी लेकिन मीडिया में चल रहे इन खबरों का कैटरीना ने पूरी तरह से खंडन कर दिया है। कैटरीना के प्रवक्ता का कहना है कि कैटरीना अब भी बांद्रा स्थित गुलदेव सागर अपार्टमेंट में ही हैं।

उन्हें उस घर से कोई परेशानी नहीं है। वे वहां खुश हैं। उन्होंने कोई नया घर नहीं खरीदा है और न ही वे नया घर खरीदने की तैयारी में हैं। 

वे पूरी तरह से अपने फिल्मों में मशरुफ हैं। उनके पास इतना समय नहीं है कि वे नया घर खरीदें और फिर वहां शिफ्ट हो क्योंकि उनकी एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग है। 

Katrina Kaif and Salman Khan

Katrina Kaif and Salman Khan
जल्द ही वे 'धूम-3' की शूटिंग के लिए शिकागो जा रही है और वहां अक्टूबर के अंत तक शूटिंग करेंगी उसी दौरान बीच में एक दो तीन के ब्रेक में वे स्वीट्जरलैंड जाएंगी। वहां पर यशराज की फिल्म 'जब तक है जान' के एक रोमांटिक गीत की शूटिंग होगी।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.