Home » , » 'बिग बॉस' के मजबूत दावेदार कौन?

'बिग बॉस' के मजबूत दावेदार कौन?



इस बार बिग बॉस सीजन 6 ने अपने आप को फैमिली शो की तरह प्रमोट किया था। लेकिन इस चक्कर में जबरदस्ती फैमिली ड्रामा घुसाने की कोशिश ज्यादा नजर आ रही है। डेलनाज, राजीव और करिश्मा सेंटी करने की कोशिश में हैं तो सिद्धू के लेक्चरबाजी भी कम नहीं। मगर लड़ाई अब भी चाय-कॉफी की चोरी जैसी छोटी बातों पर ही हो रही है। बिग बॉस के घर का असली बॉस कौन बन सकता है, एक नज़र ... 

बिना मेकअप न आया करो उर्वशी
अब तक की स्ट्रैटिजी - टीवी सीरियलों का ड्रामा खुलकर इस्तेमाल करो। रोना-धोना करो, लड़ो और सहानुभूति बटोरो। बिग बॉस हाउस की किचन क्वीन, अपने खाने के दम पर कई हाउसमेट्स का दिल जीता। लोगों के साथ अजस्ट करने में दिक्कत।

जीतने का चांस - पॉलिटिक्स करें, लेकिन समझदारी से। गुस्से पर काबू रखें। हमेशा मेकअप में रहें, असली चेहरा दिखाकर अपनी पॉप्युलैरिटी कम न करें। जिस तरह लड़ाई-झगड़े में खुलकर हिस्सा ले रही हैं, उतने ही दुश्मन भी बना रही हैं। टीवी पर किए वैंप रोल का अनुभव है। ड्रामा क्वीन बनके वोट जीत सकती हैं।
===========


सना खान

अब तक की स्ट्रैटिजी- स्वीट, नेक्स्ट डोर गर्ल वाली इमेज है। हॉट इमेज से लोगों को काफी उम्मीदें, सबके साथ अच्छे से रहने की कोशिश। टीवी सीरियलों की लड़कियों और आंटियों की जलन की शिकार। स्मार्ट, सुंदर और सिंपल स्टाइल।
जीतने के चांस - आगे की परफॉर्मेंस से तय होगा। अभी तक कुछ कमाल के रोल में नहीं। जो करने आई हैं वह करें, वरना बिग बॉस भी नाराज हो जाएंगे।

===========


इमोशनल कार्ड के सहारे राजीव

अब तक की स्ट्रैटिजी- अपनी डिवॉर्स्ड वाइफ डेलनाज को मनाने के नाम पर शायरी करके सहानुभूति बटोरने की कोशिश। ज्यादा ही अच्छा बनने की रणनीति। सबके हिस्से का काम खुद करके सबको खुश करना। कैमरे पर रोना-धोना भी आता है, जिसका यहां अच्छा इस्तेमाल कर रहे हैं। दूसरी तरफ बाकी लड़कियों से नजदीकियां बढ़ाकर यह अपनी पोल खुद खोल रहे हैं।

जीतने के चांस : इस बार नॉमिनेट हो चुके हैं। अगर इसमें बच गए तो अपनी रणनीति और बेहतर करनी होगी, तभी चांस है। डेलनाज के साथ अपने रिलेशन पर संजीदा बनें, वरना फालतू में इमोशनल कार्ड खेलकर अपना नुकसान कर रहे हैं। अलर्ट स्टेटस से दूर हों, वरना कोई सीरियसली नहीं लेगा।
============





रोना धोना छोड़ो डेलनाज

अब तक की स्ट्रैटिजी- राजीव की सताई अबला नारी की इमेज बनाने की कोशिश। बाकी लड़कियों के मुकाबले ज्यादा संजीदा। राजीव के अजीब बर्ताव की वजह से सहानुभूति मिल रही है, लेकिन तय नहीं कर पा रही हैं कि अपने एक्स-हज़्बंड राजीव के साथ कैसा बर्ताव करें।

जीतने के चांस - जीत के लिए अब तक मजबूत उम्मीदवार बनकर उभरी हैं, अच्छे चांस हैं। 'बिग बॉस' में राजीव के बिना अपनी अलग पहचान बनाने की जरूरत, उनसे जुड़ी बातें करना और रोना कम करें।

============


फ्लर्टिंग छोड़िए सिद्धू

अब तक की स्ट्रैटिजी - बड़ी-बड़ी बातें करो, आदर्श के नाम पर अपने मन की करो। सबके बिग ब्रदर बनो, दर्शकों और हाउसमेट्स का दिल जीतो। लड़कियों के लिए सॉफ्ट कॉर्नर पर्दे पर कुछ ज्यादा ही नजर आने लगा है। उनके ऊंचे आदर्श हर किसी को पच नहीं रहे। कई मेंबर्स के मन में खटास की वजह।

जीतने का चांस - लंबी रेस के घोड़े हैं। अपनी ग्रैविटी मेंटेन रखें, मोहतरमा-मोहतरमा करके अलर्ट करने से बचें। नेचरल टीम लीडर हैं। अपने आदर्श सब पर थोपें नहीं, सबको साथ लेकर चलें। गुरु के छा जाने के चांस अच्छे हैं बशर्ते वह अपनी तुनकमिजाजी पर न आ जाएं।

=============


व्रजेश हीरजी

अब तक की स्ट्रैटिजी- लोगों से पंगे लो, उन्हें उकसाओ और खुद आदर्शवादी बन जाओ। जोकर, फैमिली मैन, बड़े आदर्शों वाला, जब जो सूट करे वह इमेज ओढ़ लो। कार्टून कैरेक्टर की तरह हरकतें करके पॉप्युलैरिटी बटोरते हैं। टीम लीडर के रोल में बहुत पॉप्युलर नहीं रहे।

जीतने का चांस - कैमरों का नाम लेकर उनसे बातें करना बंद करें, घटिया जोक बार-बार सहन नहीं होते। लीडरशिप के मौकों पर असली टीम लीडर की तरह बर्ताव करें, स्वार्थी होकर नहीं। हंसी-मजाक और पॉलिटिक्स का अच्छा कॉम्बो हैं, आगे तक जा सकते हैं।

==============


बिन पंगे, निकेतन चंगे

अब तक की स्ट्रैटिजी: घर के लड़कों में सबसे गुड लुकिंग हैं। पहले ही हफ्ते में घर का कैप्टन बनने का मौका मिला, जिससे लोग इन्हें बेहतर समझ पाए। बात बदलते हैं, भरोसे लायक नहीं दिखते। स्मार्ट हैं और मॉडल होने की वजह से कपड़े पहनने का सलीका बहुत अच्छा है।

जीतने के चांस - पर्सनैलिटी में सुधार लाकर ही यह अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं। मैच्योरिटी लानी चाहिए, बिग बॉस बच्चों का गेम नहीं है।

===============


शातिर खिलाड़ी आशका

अब तक की स्ट्रैटिजी - वह सारे तरीके अपनाओ, जो 'बिग बॉस' के घर में बने रहने के लिए जरूरी हैं। पीठ पीछे बुराई करना, शातिर होना, इनको 'बिग बॉस' के लिए फिट बनाते हैं। अपनी बात से पलटना इन्हें खूब आता है। इन्होंने घर में आने के पहले दावा किया था कि वह रोएंगी नहीं, लेकिन आशका ही शायद सबसे ज्यादा मौके-बेमौके रोती रहती हैं।

जीतने के चांस - चांस अच्छे हैं, जीतने की रेसिपी इन्होंने घोंट कर पी रखी है। पॉलिटिक्स करने में समझदारी दिखाएं, कहीं इस चक्कर में वह खुद ही न फंस जाएं। मोटा-सा चश्मा उनके चेहरे पर जबर्दस्ती लगाया हुआ लगता है। इस ओवर कैजुअल लुक को वह अवॉइड कर सकती हैं।

================


सपना भवनानी

अब तक की स्ट्रैटेजी - अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना और कॉन्ट्रोवर्सी में रहना इनकी आदत है और यही स्ट्रैटिजी सपना 'बिग बॉस' में भी अपना रही हैं। अल्ट्रा मॉडर्न, मुंहफट, हाउस में सबका हेयर मेकओवर करके पॉप्युलर बनीं। विवादास्पद बयान देकर चर्चा में रहती हैं। कभी कहती हैं कि 'बिग बॉस' में लड़कियां भड़काऊ कपड़े पहनती हैं, फिर खुद वही काम करती हैं। सफेद छोटे-छोटे बाल, पूरे शरीर पर टैटू और मॉडर्न स्टाइल।

जीतने के चांस - मजबूत हैं, घर के तनाव को झेलने में सक्षम हैं। विवाद में कम पड़ें, तो जीतने के चांस हैं। पर्सनैलिटी में थोड़ी संजीदगी लाएं, कॉफी छुपाने जैसे बचकाने काम से बचें। पूरी टीम के साथ मिलकर रहना सीखें।

=================

करिश्मा कोटक ने साफ कहा है कि वह अपने पापा के इलाज के पैसे इकट्ठे करने के लिए 'बिग बॉस' में आई हैं। अगर यह सही है, तो वह शो में बने रहने के लिए हर हथकंडा अपनाएंगी।

=================

असीम को सेल्फ इमेज मजबूत करनी होगी। डेलनाज के फ्लर्ट करने पर लड़कियों की तरह शर्माएं नहीं, खुलकर जवाब देना सीखें।

=================


संपत पाल देवी

अम्मा जी बनकर रिस्पेक्ट पाने की कोशिश है, लेकिन अम्माजी कहे जाने से नाराज। अंत तक सबके साथ चलना मुश्किल लगता है।







Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.