Home » , » मुझ पर सबसे ज्यादा शादी का प्रेशर : करण जौहर

मुझ पर सबसे ज्यादा शादी का प्रेशर : करण जौहर


Karan Johar

सलमान खान के अलावा इंडस्ट्री में कोई मोस्ट वॉन्टेड बैचलर है, तो वह हैं करण जौहर। लेकिन शादी के बारे में सोचने की बजाय वह अपनी डिफरेंट इमेज को इंजॉय कर रहे हैं। Watch the Interview:-

सलमान और आप इंडस्ट्री के मोस्ट वॉन्टेड बैचलर हैं। आखिर आप दोनों मैरिज से बचते क्यों हैं?
मैं अपनी बात करूंगा। शादी से बचने का कोई सवाल नहीं उठता। पिछले कई सालों से मेरे ऊपर सबसे ज्यादा प्रेशर शादी का ही है। हर रोज मैं घर और बाहर सबसे ज्यादा इसी सवाल का सामना करता हूं। हर साल सोचता हूं कि इस साल शादी करूंगा, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता।

क्या आपको लगता नहीं कि 40 की उम्र तक आपकी शादी हो जानी चाहिए थी?
बिल्कुल लगता है। लेकिन किस्मत को शायद यह मंजूर नहीं था। तभी तो फैमिली और फ्रेंड्स की लाख कोशिशों के बावजूद मैं आज भी बैचलर हूं ।

कैसा लगता है, जब आपकी 'दोस्ताना' टाइप इमेज हाइलाइट होती है? बल्कि कई अवॉर्ड फंक्शंस में तो आप शो होस्ट करते हुए खुद पर किए गए ऐसे जोक्स को इंजॉय करते हैं।
कुछ साल पहले तक मैं भी इस चीज को फील करता था, लेकिन अब तो इसे फुल इंजॉय करता हूं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरी किसी फिल्म के किरदार या मेरी स्टाइल से मीडिया वाले मेरी अलग इमेज कैसे बना लेते हैं। मैं और मेरे दोस्त जानते हैं कि मैं क्या हूं। बाकी लोगों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और अगर ऐसे जोक्स से लोगों को हंसी आती है तो वही सही।

अपनी फिल्मों में आप गे कैरेक्टर जरूर फिट करते हैं।
मैंने अपनी किसी फिल्म में गे कल्चर की वकालत नहीं की। 'कल हो न हो' में शाहरुख-सैफ के कुछ सीन फिल्म में कॉमिडी का पंच देने के लिए रखे गए थे। हमने इन सींस के साथ इसी घर की नौकरानी की अलग सोच को एंटरटेनमेंट का डोज़ बनाकर पेश किया था।

'स्टूडेंट ऑफ द इयर' में डीन वशिष्ठ का किरदार भी तो कुछ ऐसी इमेज वाला ही है?
आज हमारी सोसायटी में गे कल्चर तेजी से पनप रहा है। यह अपने आप में बड़ी कम्यूनिटी बन चुकी है और खुलकर सामने आ रही है। हमारी इंडस्ट्री में भी इस सब्जेक्ट पर हर साल कई फिल्में बनती हैं। लेकिन मेरी समझ में नहीं आता कि निशाना मेरी फिल्म या फिल्म के किसी सीन को ही क्यों बनाया जाता है। डीन वशिष्ठ के किरदार में कहीं वल्गैरिटी या कोई डबल मीनिंग डायलॉग नहीं था।

'कुछ कुछ होता है' के बाद शाहरुख- सलमान के साथ भविष्य में कोई फिल्म करने की प्लैनिंग है क्या?
अगर कोई ऐसी स्क्रिप्ट मिली, जिसे पढ़कर लगे कि वह इन दोनों के बिना नहीं बन सकती, तो इन्हें जरूर अप्रोच करूंगा। दोनों बेहतरीन कलाकार हैं और अगर मेरे पास उनके लिए बेहतरीन किरदार हैं, तो दोनों इनकार नहीं करेंगे।

यश चोपड़ा बैनर और आपकी फिल्में बेहद नजदीक लगती हैं। आपकी सोच कहीं न कहीं इस बैनर से मिलती है?
यह बहुत अच्छा कॉम्प्लिमेंट है। मैं जिस मुकाम पर हूं, उसका क्रेडिट यश अंकल की फैमिली को ही जाता है। यश अंकल का बैनर मेरे दिल के बेहद करीब है। इस बैनर की फिल्म के साथ किसी भी हैसियत से जुड़कर मैं खुद को प्राउड फील करता हूं। मैं उनकी और सूरज बड़जात्या की फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं। मुझे जब रोमांटिक सीन शूट करना होता है, तो यश अंकल की फिल्म का सीन याद आ जाता है। जब कभी सगाई-शादी जैसी सोशल रस्मों का सीन हो, तो मैं सूरज बड़जात्या की फिल्मों के सीन याद कर लेता हूं।

हिंदी फिल्मों में आपने करवाचौथ बेहतरीन अंदाज में पेश किया। लेकिन पिछले कुछ फिल्मों में यह नजर नहीं आया?
मुझसे बहुत पहले भी कई फिल्मों में करवाचौथ बेहद असरदार ढंग से पेश किया गया। पर्सनली मैं आज भी जितेंद्र-राजश्री की फिल्म 'सुहागरात' में करवाचौथ की सिचुएशन को बेहतरीन मानता हूं। मुझे अपनी फिल्मों में कल्चर और रीति रिवाजों को पेश करना पसंद है। जब भी अपनी फिल्म में ऐसी कोई सिचुएशन नजर आई, जहां ऐसा कुछ भी फिट किया जा सकता था तो मैंने जरूर किया। हर फिल्म में ऐसी सिचुएशन आप तलाश नहीं सकते। अगली फिल्म में मौका मिला, तो इसे जरूर दोहराऊंगा।

आपकी अगली फिल्म?
बतौर डायरेक्टर, फिलहाल कुछ रेस्ट चाहता हूं। शूटिंग के बाद प्रमोशन में बहुत वक्त लगा। हां, बतौर प्रड्यूसर बच्चों के लिए एक फिल्म शुरू करूंगा। इस फिल्म की शूटिंग देहरादून के आसपास अगले महीने शुरू होगी।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.