Home » , » विद्या की फीस कैटरीना और करीना के बराबर

विद्या की फीस कैटरीना और करीना के बराबर



विद्या बालन बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने लगातार न सिर्फ अपने अभिनय से समीक्षकों बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाबी दर्ज की है। यही वजह है कि अब विद्या ने अपनी फीस बढ़ा दी है।

न सिर्फ फिल्मों में बल्कि ब्रांड एंडॉरसमेंट में भी उन्होंने अब अपनी फीस बढ़ा दी है। विद्या बालन ने अब ब्रांड्स के लिए करीना कपूर और कैटरीना कैफ के बराबर फीस मांगनी शुरू कर दी है। 

आमतौर पर विद्या फिल्मों में व ब्रांड्स के एंडॉरसमेंट में करीना व कट्रीना से कम फीस लेती थी। लेकिन उन्होंने तय किया है कि वह अपनी लोकप्रियता के आधार पर ही फीस लेंगी। विद्या की फीस हाइक की बात सुन कर कई ब्रांड और कंपनियां दंग हैं। 

दरअसल, हाल ही में एक टेलीकॉम की कंपनी विद्या से डील करने पहुंची थी और उन्होंने विद्या को उस फीस पर मनाने की कोशिश की, जो अब तक विद्या लेती आती थीं। लेकिन विद्या ने अपनी प्राइस हाइक की बात कह कर सबको चौंका दिया। 

उन्होंने साफ कहा कि उन्हें किसी भी तरह से कमंतर न आंका जाये। अगर कंपनी उन्हें कर्टीना और करीना के समंतर पैसे देने को तैयार हैं, तब तो वह बात आगे बढ़ायेंगी। वरना। बात यही खत्म कर दी जाये।

हालांकि टेलीकॉम कंपनी अब भी विद्या को मनाने में लगे हुए हैं। लेकिन विद्या अपनी बात से टस से मस नहीं हो रही हैं। और भी क्यों। वर्तमान में वे सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.