Home » » जय और माही बने 'नच बलिए-5' के विजेता, इनाम में मिले 50 लाख रुपए

जय और माही बने 'नच बलिए-5' के विजेता, इनाम में मिले 50 लाख रुपए



कई हफ्तों की कड़ी मेहनत के बाद जय भानुशली और माही विज ने टेलीविजन रियलटी डांस शो 'नच बलिए' सीजन 5 जीत लिया है। विजेता जोड़ी को पुरस्कार के रूप में 50 लाख रुपये दिए गए। 

'नच बलिए 5' की विजेता जोड़ी की घोषणा तीन जजों के पैनल ने की। इनमें शिल्पा शेट्टी, टेरेंस लेविस और साजिद खान शामिल थे। विजेता का चयन दर्शकों के वोट्स के आधार पर किया गया है। जय और माही 50 लाख वोट से विजेता रहे।

गौरतलब है कि यह शो पिछले साल 29 दिसंबर को शुरू किया गया था, जिसमें टेलीविजन जगत की 11 मशहूर जोड़ियों ने हिस्सा लिया था। 

'नच बलिए' फिनाले में बॉलीवुड अभिनेत्री और शो की जज शिल्पा शेट्टी ने डांस परफॉर्मेंस भी दी। शिल्पा ने तीन साल बाद किसी शो में डांस परफॉर्मेंस दी है।

इस डांस प्रतियोगिता में रवि दुबे और सरगुन मेहता रनर अप रहे। 
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.