Home » , , » 'हिम्मतवाला' के सेटेलाइट्स राइट्स बिके 40 करोड़ में

'हिम्मतवाला' के सेटेलाइट्स राइट्स बिके 40 करोड़ में



साजिद खान की अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'हिम्मतवाला' के सेटेलाइट्स राइट्स रिलीज के पहले ही 40 करोड़ में बिक चुके हैं। 

अजय देवगन की अब तक की यह पहली फिल्म है, जिसके राइट्स 40 करोड़ में बिके हों। 

खबर है कि इस फिल्म के लिए लगभग पांच सेटलाइट चैनलों में जंग चल रही थी। अंतत: जीटीवी को इसके राइट्स मिले। 

इससे पहले अजय देवघन की फिल्म 'बोल बच्चन' 28 करोड़ में बिकी थी। सिंघम को 30 करोड़ मिले थे और 'सन आफ सरदार' के राइट्स केवल 33 करोड़ में बिके थे। 

मगर हिम्मतवाला ने सबको पछाड़ते हुए 40 करोड़ रुपये में अपने सेटेलाइट्स राइट्स बेचे हैं। 

धीरे धीरे अजय देवगन की फिल्मों की डिमांड बढ़ती जा रही है और इससे स्पष्ट है कि अजय की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ रही है। 

फिल्म इसी हफ्ते 29 मार्च को रिलीज हो रही है और अभी से इस बात को लेकर चर्चा है कि फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस को जरूर करेगी। 

चूंकि अजय की पिछली सारी फिल्में लगातार हिट हो रही हैं। तो माना जा रहा है कि उनकी लोकप्रियता इस फिल्म से और बढ़ जायेगी। 

फिल्म के निर्देशक साजिद खान इस बात से काफी खुश हैं कि उनकी फिल्म के राइट्स इतनी अधिक रकम में बिकी है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.