Home » , , » इनके लिए सैफ ने छोड़ा था पुराना प्यार, करीना को भी दे सकते हैं धोखा!

इनके लिए सैफ ने छोड़ा था पुराना प्यार, करीना को भी दे सकते हैं धोखा!


बी-टाउन के नए शादीशुदा पार्टनर सैफ अली खान और करीना कपूर कई बार पब्लिक इवेंट्स या पार्टीज में एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आते हैं। करीना अब पटौदी खानदान की बेगम हो गई हैं। अब तो उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी लाइफ सबसे अच्छी चल रही है। एक लव-माइंडेड हसबैंड और एक फैन्टास्टिक बॉलीवुड कैरियर।

लेकिन सैफ अली खान अपनी की पहली पत्नी अमृता सिंह और बच्चे सारा और इब्राहिम बहुत दिनों से उनके साथ नजर नहीं आए हैं। काफी दिनों पहले ये तीनों सैफ के साथ ट्रैवलिंग करते देखे गए थे लेकिन तब से अब तक काफी समय बीत चुका है।

हालांकि इस बात की आशंका तो काफी कम है कि सैफ अली खानके बच्चों और करीना कपूर की आपस में कम बनती है क्योंकि इन बच्चों ने सैफ अली खान की शादी भी खुशी के साथ अटेंड की थी। लेकिन ऐसे में ये बदलाव अचानक से कैसे आ गया, ये बात जरूर चर्चा का विषय बन गई है।

आपको मालूम होगा कि सैफ साल 1991 में अमृता सिंह से शादी की थी, लेकिन 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया। हालांकि सैफ अपनी पहली पत्नी के बच्चों सारा अली ख़ान और इब्राहिम अली खान से मिलते रहते हैं। सैफ ने पिछले ही साल बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर से शादी की है।

सैफ की पहली पत्नी अमृता उनसे 12 साल बड़ी थी। बताया जाता है कि अमृता से तलाक का सैफ पर कुछ खास असर नहीं पड़ा। कुछ समय बाद ही वह स्विस मॉडल रोसा कैटालैनो के साथ इन्वॉल्व हो गए। रोसा से सैफ की मुलाकात केन्या में हुई थी। यह भी बताया जाता है कि सैफ ने रोसा की वजह से ही अमृता को तलाक दिया था।

अगर रोसा के लिए सैफ अमृता को छोड़ सकते थे, तो रोसा को छोड़ना भी कोई कोई बड़ी बात नहीं। कुछ ही सालों में सैफ ने रोसा को छोड़ दिया। रोसा के अनुसार, सैफ ने उन्हें यह नहीं बताया था कि वह शादीशुदा हैं। 

फिलहाल तो सैफ सभी पुराने रिश्तों को दरकिनार कर बेबो के साथ रह रहे हैं, लेकिन इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि जल्द ही वो करीना को भी तलाक दे दें!
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.