Home » , , , » बजने वाली है रणबीर के लव की घंटी

बजने वाली है रणबीर के लव की घंटी


आपको याद होगा कि रणबीर कपूर ने फिल्म 'चिल्लर पार्टी' में एक आइटम सांग किया था। अब खबर है कि वे फिल्म 'बेशरम' में भी एक आइटम नंबर करने वाले हैं। रणबीर इस फिल्म में मुख्य किरदार हैं।
 
रणबीर कपूर का यह गाना विशेष तरीके से फिल्माया जा रहा है। खास बात ये है कि इस गाने की शूटिंग दिल्ली के चांदनी चौक में हुई।

गाने के बोल हैं "लव की घंटी बज गई मेरी"। यह टपोरी जॉनर का गाना है। इस गाने को पप्पू और मल्लू ने कोरियोग्राफ किया है और इसका संगीत ललित पंडित ने दिया है।

इसके लिए अभिनव कश्यप ने खासतौर से रणबीर कपूर को ध्यान में रख कर चांदनी चौक पर अलग तरीके से पूरा सेट तैयार करवाया है। रणबीर भी इस गाने को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस तरह के गानों की शूटिंग में काफी दिलचस्पी है।

खबर है कि रणबीर इस गाने में 'चिल्लर पार्टी' में फिल्माए गये आइटम सॉन्ग के लुक में ही नजर आनेवाले हैं।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.