Home » , , » अमिताभ बच्चन ने 50 करोड़ में खरीदा पांचवां बंगला

अमिताभ बच्चन ने 50 करोड़ में खरीदा पांचवां बंगला

नई दिल्ली. ज्यादातर पुरानी फिल्मी हस्तियां अपने बंगले बिल्डरों को बेचकर उनसे मोटी रकम और कुछ फ्लैट ले चुके हैं, वहीं अमिताभ बच्चन उन चुनिंदा लोगों में हैं जो न सिर्फ अपने बंगलों को बचाए हुए हैं बल्कि उनकी संख्या भी बढ़ा रहे हैं। हाल में उन्होंने एक और बंगला खरीदा है। प्रॉपर्टी बाजार की चर्चा के मुताबिक, करीब 800 गज जमीन वाली इस प्रॉपर्टी के लिए उन्होंने 50 करोड़ रुपए अदा किए हैं।

जहां अमिताभ बच्चन ने छोटे परदे पर अपनी दमदार उपस्थिति को बरकरार रखा है वहीं वे फिल्मों में भी पुन: सक्रिय होने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन को लेकर जहां आर.बाल्की एक रोमांटिक फिल्म का तानाबाना बुन रहे हैं वहीं निर्देशक सुधीर मिश्रा भी इस वर्ष के अन्त तक उन्हें मुख्य भूमिका में लेकर अपनी फिल्म मेहरूनिसा को शुरू करने जा रहे हैं। एक तरफ अमिताभ जहां अपने हमउम्र नायकों को काम के मामले में मात देते आ रहे हैं वहीं वे कमाई के मामले में भी उन्हें पीछे छोडते आ रहे हैं। बताया जाता है कि आज भी अमिताभ को प्रति फिल्म पांच से छह करोड रूपये मिलते हैं जबकि 60 की उम्र पार उनके जैसे अन्य नायकों को उनसे बहुत कम पैसा मिलता है।

इन 60 की उम्र पार नायकों में काम कर रहे ऋषि कपूर और मिथुन चक्रवर्ती भी बेहद व्यस्त हैं। लेकिन इन दोनों को अमिताभ के मुकाबले बहुत कम पैसा मिलता है। ऋषि कपूर ने जहां अपनी पिछली फिल्मों से स्वयं को बॉलीवुड में पुन: व्यस्त कर लिया है उन्हें आज प्रति फिल्म दो करोड रूपये का पारिश्रमिक मिल रहा है वहीं मिथुन चक्रवर्ती को एक करोड रूपये प्रति फिल्म के मिलते हैं। पारिश्रमिक के साथ-साथ इन सितारों के किरदारों में भी अन्तर होता है। अमिताभ जहां फिल्म के केन्द्रीय पात्र के रूप में नजर आते हैं वहीं यह दोनों सितारे सिर्फ चरित्र अभिनेता के रूप में कहानी का हिस्सा होते हैं।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.