Home » , , » "किस" ने मचाया दीपिका और रणबीर में बवाल

"किस" ने मचाया दीपिका और रणबीर में बवाल



जब से 'ये जवानी है दीवानी' हिट हुई, रणबीर-दीपिका के रीयल लाइफ में फिर से लव को लेकर कयास लग रहे हैं। चर्चा ये भी है फिल्म की सेलेब्रेशन पार्टी में रणबीर ने दीपिका को जोरदार ढंग से किस किया। इन खबरों से कैटरीना कैफ बेहद खफा बताई जा रही हैं। परंतु सूत्रों का दावा है कि रणबीर ने स्क्रीन और रीयल लाइफ को अलग-अलग कर रखा है। सचाई यह है कि इस समय वे शीला की जवानी डांस पर सबको दीवाना कर देने वाली अपनी प्रेमिका साथ विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं। दोनों के साथ कैटरीना की मम्मी भी हैं। रणबीर के नजदीकी सूत्रों के अनुसार रणबीर-दीपिका को लेकर उड़ रही अफवाहें गलत हैं। रणबीर की अब दीपिका में कोई दिलचस्पी नहीं है। बल्कि वह तो ऐसी अफवाहों से निराश हैं। रणबीर ने सेलेब्रेशन पार्टी में दीपिका को कतई किस नहीं किया, बल्कि वे एक जेंटलमैन की तरह पेश आए। रणबीर कैटरीना के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर बेहद संजीदा हैं। दोनों को अब दो साल एक-दूसरे के साथ हो गए हैं। इधर आईफा अवार्ड में दीपिका पादुकोन ने यह कहकर भी लोगों को चौंका दिया है कि वह रणबीर से प्यार करती हैं।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.