मुंबई। आमिर खान के परफेक्शन के चलते कटरीना कैफ को अपनी खराब तबियत के बाद भी काम करना पड़ेगा। खबर है कि आमिर फिल्म धूम-3 की शूटिंग जल्द से जल्द पूरी करना चाहते हैं ऐसे में बीमार होने के बावजूद कैटरीना शूटिंग में जाने पर मजबूर हैं।
‘धूम-3’ में आमिर खान के अपोजिट कैटरीना कैफ काम कर रही हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत थोड़ी खराब है, लेकिन आमिर खान हैं कि कैट की तबियत खराब होने के बावजूद उनपर काम पूरा करने का दबाव डाल रहे हैं। ऐसे में कैटरीना के पास शूटिंग शुरू करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है।
गौरतलब है कि ‘धूम-3’, धूम सीरिज की तीसरी फिल्म है। आमिर इसमें पहली बार काम कर रहे हैं फिल्म में आमिर निगेटिव किरदार में नजर आएंगे। वहीं आमिर के अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
कटरीना पर आमिर की दादागिरी!
Posted by ZMU_Blogger10 - Naushad
Posted on 13:30
with No comments
Labels:
aamir khan,
bollywood,
katreena kaif

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.