Home » » शादी को लेकर संदेह है लेकिन चाहता हूं 2-3 बच्चे: सलमान खान-Salman Khan Doubtful If I Will Ever Marry But Want-3-4 Kids

शादी को लेकर संदेह है लेकिन चाहता हूं 2-3 बच्चे: सलमान खान-Salman Khan Doubtful If I Will Ever Marry But Want-3-4 Kids


आम तौर पर शादी के सवालों को पर चुप्पी साध लेने वाले बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान ने इस बार शादी को लेकर दिया है ऐसा जवाब जिसे आप जरुर जानना चाहेंगेबॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि अपनी शादी को लेकर उन्हें संदेह है लेकिन वह अपने दो-तीन बच्चे चाहते हैं.शादी की योजनाओं को लेकर अकसर सवालों का सामना करने वाले सुपरस्टार सलमान खान ने मंगलवार को पुणे के एक इंजीनियरिंग कॉलेज का दौरा किया जहां पत्रकार रजत शर्मा ने सलमान से उनकी शादी और पूर्व प्रेमिका कैटरीना कैफ से जुड़े सवाल पूछे.सलमान ने कहा, ‘‘शादी को लेकर संदेह है लेकिन मैं दो-तीन बच्चे चाहता हूं. मुझे पता है कि शादी के बिना बच्चे पाना मुश्किल है लेकिन मैं बंदोबस्त कर लूंगा.’’केवल इतना ही नहीं इस दौरान सलमान खान ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए.आपको बता दें कि हाल में सलमान मशहूर टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के मंच पर बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से मिले थे.सलमान से जब कहा गया कि कैटरीना ने अपनी सफलता का श्रेय उन्हें दिया है तब सलमान ने कहा ‘‘यह उनका बड़प्पन है’’ लेकिन वह झूठ बोल रही हैं.सुपरस्टार सलमान खान ने कहा, ‘‘कैटरीना कैफ कैटरीना कैफ इसलिए हैं क्योंकि वह बहुत मेहनती हैं. मैंने कभी भी इतनी मेहनती लड़की नहीं देखी.’’सलमान ने कहा, ‘‘वह भले ही भारत में सबसे बड़ी स्टार हों लेकिन मेरे हिसाब से वह एक ‘मजदूर’ हैं. वह इतनी मेहनत करती हैं.’’खैर जो भी हो लेकिन सलमान के इस जवाब में उनकी शादी को लेकर एक बार फिर लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है.

Salman Khan Doubtful If I  Will Ever Marry But Want-3-4 Kids
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.