Home » , , , , , , , » फिल्म 'कपूर एंड सन्स' का ट्रेलर रिलीज - film 'kapoor and sons' trailer out

फिल्म 'कपूर एंड सन्स' का ट्रेलर रिलीज - film 'kapoor and sons' trailer out

आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रोमांस के चर्चे पहले से ही लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं और इसी मौके पर इन स्टार्स के फैन्स के रोमांच को दोगुना कर रहा है फिल्म 'कपूर एंड सन्स' का मजेदार ट्रेलर. हाल ही में आलिया भट्ट, सिद्धार्थ कपूर और फवाद खान स्टारर फिल्म 'कपूर एंड सन्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

फिल्म ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर छाए इस फिल्म के ट्रेलर में कपूर फैमिली की नोक झोंक के बीच बनते बिगड़ते रिश्तों को बयां किया गया है. एक ऐसा परिवार जिसमें दो बेटे हैं और दोनों एक ही लड़की को चाहते हैं. परिवार में पति पत्नी के झगड़ों के बीच बुजुर्ग दादा बने ऋषि कपूर की फोटो खिंचवाने का शौक और फिर फैमिली के टूट जाने का शॉक कुछ ऐसे ही फैमिली ड्रामें को बयां करता है 'कपूर एंड सन्स' का ट्रेलर.

ट्रेलर में जहां आलिया अपनी क्यूट स्माइल से कपूर सन्स को रिझाती नजर आ रही हैं वहीं फवाद खान का इस फिल्म में कुछ अलग और गुस्सैल अंदाज में दिख रहे हैं. सिद्धार्थ, रतना पाठक और रजत कपूर भी इस फैमिली ड्रामा में शानदार नजर आ रहे हैं.

शकुन बतरा के निर्देशन में बनी फिल्म 'कपूर एंड सन्स' 18 मार्च को रिलीज होगी.


Keywords : Bollywood, Bollywood news, Upcoming Movie,kapoor and sons, trailer ,Alia bhatt ,Sidharth Malhotra, Fawad khan कपूर एंड सन्स ट्रेलर , आलिया भट्ट , सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद खान, कपूर एंड सन्स,
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.