Home » » भारत घर की तरह, जोरदार आवभगत की जाती है: फवाद खान-Fawad Khan Talks About India

भारत घर की तरह, जोरदार आवभगत की जाती है: फवाद खान-Fawad Khan Talks About India


मुंबई। गजल गायक गुलाम अली को कार्यक्रम करने में मुश्किल हो सकती है, लेकिन फवाद खान का कहना है कि भारत में हमेशा उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ है। बॉलीवुड में उनके प्रति बर्ताव के बारे में पूछने पर फवाद ने कहा कि मैं राजनीतिक रूप से जागरूक व्यक्ति नहीं हूं। मैं समसामयिक घटनाओं से अनजान रहता हूं। लेकिन मैं जब भी भारत में होता हूं, तो मेरी यहां जोरदार आवभगत की जाती है। फवाद खान ने कहा कि मेरा हमेशा यहां जोरदार स्वागत किया गया।अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म ‘कपूर एंड संस’ के ट्रेलर जारी करने के मौके पर आए थे। उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट भी थीं। करण जौहर की निर्माण कंपनी की फिल्म ‘कपूर एंड संस’ बॉलीवुड में उनकी दूसरी फिल्म है।इससे पहले 2014 में वह सोनम कपूर के साथ ‘खूबसूरत’ फिल्म में थे। शकुन बत्रा के निर्देशन वाली इस फिल्म में ऋषि कपूर, रत्ना पाठक शाह और रजत कपूर भी हैं। फिल्म 18 मार्च को रिलीज होनी है।


Fawad Khan Talks About India
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.