Home » » फितूर' में ऐसी भूमिका में नजर आएंगे अजय देवगन-Ajay Devgan Will Be Seen In Fitoor

फितूर' में ऐसी भूमिका में नजर आएंगे अजय देवगन-Ajay Devgan Will Be Seen In Fitoor


मुंबई। अभिनेता अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म 'फितूर' में रौबदार भूमिका में नजर आएंगे। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, कैटरीना कैफ और तब्बू प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होगी। सूत्र ने ताया कि फिल्म में अजय की भूमिका रौबदार और महत्वपूर्ण है। वह आदित्य के साथ इस तरह के एक दृश्य में नजर आएंगे। यह फिल्म चार्ल्स डिकेंस के उपन्यास 'ग्रेट एक्सपेक्टेशंस' से प्रेरित है और इसमें कैटरीना फिरदौस के किरदार में हैं, जबकि आदित्य नूर का किरदार निभा रहे हैं।

Ajay Devgan Will Be Seen In Fitoor
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.