Home » , , , , , , , , , » माँ बनी अभिनेत्री और गायिका रागेश्वरी लूंबा - The actress and singer raageshwari Loomba become Mother

माँ बनी अभिनेत्री और गायिका रागेश्वरी लूंबा - The actress and singer raageshwari Loomba become Mother

अभिनेत्री और गायिका रागेश्वरी लूंबा जिन्‍हें आप टीवी शो 'बिग बॉस', 'बार-बार देखो' और बॉलीवुड फिल्‍म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में सैफ अली खान के अपोजिट रोल प्‍ले करते हुए देख चुके हैं. इस खूबसूरत और चुलबुली सिंगर ने एक प्‍यारी सी बेटी को जन्‍म दिया है. गायिका रागेश्वरी अपने पति सुधांशु स्वरूप के साथ लंदन में रहती है. उन्‍होंने सुधांशु के साथ 27 जनवरी 2014 को शादी की थी.

एक इंटरव्यू के दौरान रागेश्‍वरी ने कहा था कि मैं 40 की उम्र में प्राकृतिक रूप से गर्भवती हूं और इस बात से मैं बहुत खुश हूं. रागेश्‍वरी को उनके पॉप सिंगिंग करियर से लोगों के बीच पहचान मिली थी. उनके दुनिया, चाहत और रफ्तार एलबम के गाने लोगों के बीच काफी मशहूर हए थे. बहुत कम लोग जानते हैं कि रागेश्‍वरी नेशनल अवॉर्ड के विजेता रहे संगीतकार त्रिलोक सिंह लूंबा की बेटी हैं.

40 साल की उम्र में मां गर्भवती होने पर रागेश्‍वरी ने एक इंटरव्‍यू में महिलाओं के लिए एक बहुत ही शक्तिशाली मैसेज भी दिया है जिसमें उन्‍होंने कहा कि हमें जून 2015 में पता चला कि मैं प्रेग्‍नेंट हूं और इस दिन मेरी मां का जन्‍मदिन था. सुधांशु बहुत खुश और भावुक थे. मैं 40 की उम्र में प्राकृतिक रूप से गर्भवती थी. इस बात को मैं उन सभी महिलाओं के बीच पहुंचाना चाहती हूं जो ये सोचती हैं कि अब उनके पास टाइम नहीं है. ऐसा मत सोचें अपने शरीर और खुद पर विश्‍वास बनाएं रखें. हर कपल को हक है कि वह अपने बच्‍चे को इस दुनिया में लाएं.

Keywords : Raageshwari Loomba, Bigg Boss 5 participant, Singer, Actress, London, रागेश्वरी लूंबा, अभिनेत्री, गायिका, बिग बॉस, लंदन
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.