मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
अक्सर बॉलीवुड के पुरस्कार समारोहों की जान कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान ख़ान खुद कोई पुरस्कार लेना नहीं चाहते। सलमान पुरस्कार की दौड़ में भी शामिल होना नहीं चाहते। सलमान चाहते हैं कि युवा पीढ़ी को पुरस्कार देकर उनके हौसले बढ़ाने चाहिए। मुंबई में आयोजित ज़ी सिने अवॉर्ड में रेड कार्पेट पर चलते समय सलमान ख़ान ने कहा, "मुझे अवॉर्ड की जरूरत नहीं है"
दरअसल इस साल बॉलीवुड के पॉपुलर अवार्ड सेरेमनी में सलमान की फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' भी कई अवॉर्ड जीत चुकी है और कई नॉमिनेशन्स भी मिले हैं। इसलिए जब ज़ी सिने अवार्ड में सलमान से अवॉर्ड जीतने और नॉमिनेशन के बारे में मीडिया ने पूछा तब सलमान ने कहा, "मैं 25 सालों से इस इंडस्ट्री में हूं। मुझे किसी अवॉर्ड की ज़रूरत नहीं है। मुझे किसी अवॉर्ड में नॉमिनेशन करने की भी कोई ज़रूरत नहीं है। इससे बेहतर होगा कि युवा पीढ़ी और नए लोगों को पुरस्कार दिए जाएं।''
गौरतलब है कि सलमान ख़ान अक्सर पुरस्कार समारोहों में डांस करते हैं और लोगों का मनोरंजन करते हैं मगर बहुत पहले से ही इन पुरस्कारों को हासिल करने में उनकी कोई रुचि नहीं होती।
Keywords :salman khan, सलमान खान, ज़ी सिने अवॉर्ड, zee cine awards 2016, बजरंगी भाईजान, bajrangi bhaijan, Bollwood, Bollywood News
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.