Home » » 'फोर्स-2' के लिए लोकेशन ढूंढने का काम 'मैड मैक्स फ्यूरी रोड' की टीम कर रही है-Mad Max Fury Road Team Will Design Force-2

'फोर्स-2' के लिए लोकेशन ढूंढने का काम 'मैड मैक्स फ्यूरी रोड' की टीम कर रही है-Mad Max Fury Road Team Will Design Force-2


मुंबई: अभिनेता जॉन अब्राहम का उत्साह आसमान छू रहा है। अकादमी अवार्ड्स में छह ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'मैड मैक्स फ्यूरी रोड' की स्टंट डिजाइन टीम उनकी नई फिल्म 'फोर्स-2' के एक्शन स्टंट डिजाइन कर सकती है। फिल्म 'मैड मैक्स फ्यूरी रोड' को इस साल ऑस्कर अवार्ड्स में प्रोडक्शन डिजाइन से एंकर साउंड एडिटिंग सेट्स जैसी छह अलग-अलग कैटेगरीज में अवार्ड मिला है। जॉन अब्राहम की अगली फिल्म 'फोर्स-2' के लिए लोकेशन ढूंढने का काम 'मैड मैक्स फ्यूरी रोड' की टीम कर रही है। 'फोर्स-2' के आखिरी भाग की शूटिंग के लिए चीन सबसे पसंदीदा लोकेशन के रूप में उभर कर सामने आया है। 'फोर्स-2' की शूटिंग फिलहाल बुडापेस्ट में की जा रही है। फिल्म के निर्देशक फिल्म में पहले कभी ना देखे गए एक्शन सीन डालना चाहते हैं। 'फोर्स-2' के दीवानों के लिए जबरदस्त स्टंट की तैयारी के लिए फिल्म के स्टंट डायरेक्टर फ्रान्ज़ स्पिल्हौस ने ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली मैड मैक्स की टीम को जल्द से जल्द फिल्म के लिए काम शुरू करने को कहा है। 'फोर्स-2' के निर्माता विपुल शाह हैं और फिल्म की शूटिंग अप्रैल में खत्म हो जाएगी।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.