Home » , , , » अप्रैल में शादी करने वाले हैं बिपाशा और करण - Bipasha Basu And Karan Singh Grover Will Exchange Vows On April

अप्रैल में शादी करने वाले हैं बिपाशा और करण - Bipasha Basu And Karan Singh Grover Will Exchange Vows On April

बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर  का रिश्ता आज कल बहुत चर्चे में  हैं। बिपाशा और करण अक्सर कभी पार्टी
में तो कभी एक साथ हॉलिडे करते स्पॉट किये गए हैं।ये दोनो एक दुसरे को प्यार से दिए गए निक नेम्स से बुलाते हैं ।  इतना ही नहीं बिपाशा के ऊँगली में एक डायमंड की अंगूठी भी देखी गयी। जिससे खा जा रहा था की करण और बिपाशा ने सगाई कर ली हैं। इस बात से खफा हो बिपाशा ने कुछ दिनों पहले ट्वीटम किया की  “ये मेरा पर्सनल मामला हैं| इसमें दखलअंदाजी न दे। कुछ होगा तो मैं ज़रूर बतादुंगी”।

कुछ दिनों पहले खबरें आ रही थी की करण सिंह ग्रोवर की माँ इनके रिश्ते से ना खुश हैं। इससे पहले करण की दो शादियाँ हो चुकी हैं और उनकी माँ किसी हीरोइन से उनका रिश्ता नहीं चाहती। इतना ही नहीं कई बार करण को बिपाशा की फॅमिली के साथ आउटिंग पर देखा गया हैं। इन सब बातो से आगे आकर , अब ये दोनों हो सकता हैं 30 अप्रैल को शादी करने वाले हैं। इस ब्रेक अप सीजन में इनकी शादी की खबर सोने पर सुहागा जैसी हैं। हो सकता है की  उर्मिला मातोंडकर और प्रिटी जिंटा के बाद बिपाशा भी शादी के बंधन में बंध जायेंगी।


Keywords : Bollywood, Alone, Bipasha Basu, Karan Singh Grover

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.