Home » , , , , » फिल्म 'लाल रंग' का ट्रेलर रिलीज - Film Laal Rrang trailer Release

फिल्म 'लाल रंग' का ट्रेलर रिलीज - Film Laal Rrang trailer Release

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हूडा इम्तिआज़ अली की फिल्म ‘हाईवे’ में अपनी मातृ भाषा हरियाणवी बोली थी, इसके अलावा एक बार फिर रणदीप का हरियाणवी लहजा सुनने को मिलेगा। फिल्म 'लाल रंग' का ट्रेलर रणदीप के डायलॉग से शुरू होता हैं ।

इस फिल्म में रणदीप हुड्डा हरियाणा के डॉन के किरदार में नजर आ रहे हैं जो अवैध रूप से खून माफिया के तौर पर काम करता है। हरि‍याणा के ब्लड माफिया के ऊपर बुनी गई इस कहानी में रणदीप शंकर नाम के शख्स के किरदार में नजर आ रहे हैं जो कि एक नौजवान को अपने अवैध रूप से ब्लड डिलिंग के काम में शामिल कर लेता और फिर घिनौना खुनी खेल शुरू होता है।

ट्रेलर में रणदीप एक फंकी अंदाज़  में डॉन के किरदार में हरियाणवी डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं जैसे, ‘नाम शंकर सै पर भगवान ना हूं. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म के  डायरेक्टर सईद अहमद अफजल है ।  यह फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होगी । आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है ।


Keywords : Aishwarya Bachchan, Lal Rang, Randeep Hooda, Richa Chaddha, Sarabjit, Bollywood


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.