Home » , , , , , » राजस्थान में शुरू हुई ऐ दिल हैं मुश्किल की शूटिंग - Suiting of film Ae Dil hain Mushkil start in Rajasthan

राजस्थान में शुरू हुई ऐ दिल हैं मुश्किल की शूटिंग - Suiting of film Ae Dil hain Mushkil start in Rajasthan

करण जौहर की इस फिल्म ‘ऐ दिल हैं मुश्किल’ की शायद आखिरी शूटिंग राजस्थान में चल रही है । इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, फवाद खान और ऐश्वर्या राय बच्चन एक अहम् भूमिका में हैं। इससे पहले फिल्म की शूटिंग लन्दन में हुई थी। अब फिल्म का एक मेजर हिस्सा राजस्थान में शूट हो रहा है।

इस शूटिंग लोकेशन पर रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा एक साथ देखे गए। ये दूसरा मौका हैं जब रणबीर और अनुष्का ‘बॉम्बे वेलवेट’ के बाद साथ काम कर रहे हैं। फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पायी।

रणबीर ने चेक शर्ट पहनी हैं और अनुष्का शर्मा हमेशा की तरह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। फवाद खान इन दोनों के बीच खड़े हैं और काफी हॉट दिख रहे हैं। वैसे करण जौहर की ये फिल्म लव ट्रायंगल मालूम पड़ती हैं। जिसमे रणबीर, अनुष्का और ऐश्वर्या के साथ रोमांस करते हुए नज़र आने वाले हैं।

इसी फिल्म के लिए ऐश्वर्या ने रणबीर के साथ इंटिमेट सीन्स करने से मना कर दिया था। यह फिल्म की सूटिंग हद तक हो चुकी हैं। हम इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतेज़ार कर रहे हैं।


Keywords : Ae Dil hain Mushkil, Anushka Sharma, Fawad khan, Karan Johar, Ranbir Kapoor, Rajasthan

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.