Home » , » किरदार वही, पर कहानी नई: फरहान अख्तर-Farhan Akhtar Bollywood Actor Rock On-2

किरदार वही, पर कहानी नई: फरहान अख्तर-Farhan Akhtar Bollywood Actor Rock On-2



नई दिल्ली| संगीत आधारित फिल्म 'रॉक ऑन! 2' के लिए तैयार अभिनेता-फिल्म निर्माता और संगीतकार फरहान अख्तर ने कहा कि फिल्म की कहानी पूरी तरह नई है, लेकिन किरदार वही हैं, जो 2008 की फिल्म 'रॉक ऑन' मे थे। फरहान ने कहा कि यह पूरी तरह अलग और नई कहानी है, लेकिन निश्चित रूप से किरदार वही हैं। उन्होंने बताया कि 'रॉक ऑन! 2' के पहले सीक्वल से इसकी कहानी पूरी तरह अलग है। शुजात सौदागर द्वारा निर्देशित फिल्म 'रॉक ऑन!! 2' में अर्जुन रामपाल, प्राची देसाई और पूरब कोहली जैसे सितारे हैं। इसमें अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। 'रॉक ऑन!!' एक हिंदी रॉक बैंड और उसके सदस्यों पर आधारित थी।

किरदार वही, पर कहानी नई: फरहान अख्तर-Farhan Akhtar Bollywood Actor Rock On-2
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.