मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ कुछ अरसे तक रिलेशनशिप चला. साल 2011 में कुछ अरसे तक सिद्धार्थ और दीपिका रिलेशन में थे. बात उसी समय की है जब आईपीएल मैचों के दौरान कोलकाता के ईडन गार्डन में सिद्धार्थ की टीम 'रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर' के मैच जीतने के बाद सिद्धार्थ ने स्टेडियम में दीपिका को किस किया था. एक वक्त ऐसा भी था कि जब दोनों की बढ़ती हुई नजदीकियां देखते हुए कहा जा रहा था कि वे शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं. हालांकि लोगों का ये कयास भी गलत ही गया और वे दोनों अलग हो गये अलग होने की वजह क्या थी यह तो कोई भी नहीं जान पाया. लेकिन ऐसा नहीं है कि ब्रेकअप के बाद सिद्धार्थ ने दीपिका से बात करनी बंद कर दी. वे आज भी दीपिका के टच में हैं. दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर बधाई देते हुए सिद्धार्थ ने उस समय की एक फोटो शेयर की जब दोनों रिलेशन में साथ हुआ करते थे.एक तरफ ट्विटर पर जहां फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने दीपिका को उनके बर्थडे पर बधाई दी, वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ की शेयर की हुई यह फोटो भी जमकर वायरल हुई.हालांकि अब दीपिका और सिद्धार्थ सिर्फ दोस्त हैं और दीपिका बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ रिलेशनशिप में हैं. लेकिन फिर भी सिद्धार्थ ने दीपिका के बर्थडे पर उन्हें बधाई देते हुए अच्छी दोस्ती का उदाहरण दिया.वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि वह इन दिनों एक नए रिश्ते में हैं. फिल्मकार कौशिक मुखर्जी की फिल्म 'ब्राह्मण नमन' से अपने अभिनय के करियर की पारी शुरू करने जा रहे सिद्धार्थ ने बताया, "मैं किसी के साथ डेट कर रहा हूं, लेकिन किसके साथ यह बताना उस लड़की के नजरिए से सही नहीं होगा.
दीपिका को लग गई थी भनक, माल्या होने वाले हैं कंगाल?-Deepika Paducone Already Aware About Vijay Mallya Son Siddharth Mallya

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.