Home » , , , , , , » 20 मई को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी 'सरबजीत' - Sarabjit will hit theaters on May 20,

20 मई को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी 'सरबजीत' - Sarabjit will hit theaters on May 20,

बॉलीवुड में एक और बायोपिक रिलीज़ होने के लिए तैयार है . यह भारतीय किसान सरबजीत की बायोपिक फिल्‍म होगी जिसमें ऐश्‍वर्या उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार निभायेंगी. फिल्‍म में उनका लुक बेहद साधारण और किरदार बेहद दमदार होगा. फिल्‍म में सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा ने निभाया है. फिल्‍म में उनका लुक पहले ही दर्शकों को हैरान कर चुका है.

राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता जानेमाने फिल्‍म निर्माता ओमंग कुमार की आगामी फिल्‍म 'सरबजीत' के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. ऐश्‍वर्या राय स्‍टारर य‍ह फिल्‍म आगामी 20 मई को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी. फिल्‍म में ऐश्‍वर्या के अलावा रणदीप हुड्डा और रिचा चड्ढा मुख्‍य भूमिका में हैं.

आपको बता दें कि सरबजीत को आतंकवाद के कथित आरोप में पाकिस्तान की जेल में कैद कर रखा गया था. 22 वर्षों तक जेल में रहने के बाद उनपर हमला हुआ और उनकी मौत हो गई. इस दौरान उनपर कई तरह के अत्‍याचार भी किये गये थे.

यह ओमंग कुमार की दूसरी बायोपिक फिल्‍म होगी. इससे पहले उन्‍होंने फिल्‍म 'मैरीकोम' बनाई थी जिसमें अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. आपको बता दें कि पहले 'सरबजीत' 26 मई को रिलीज होनेवाली थी.

Keywords : ओमंग कुमार , फिल्‍म 'सरबजीत' , ऐश्‍वर्या राय , रणदीप हुड्डा , रिचा चड्ढा, , सरबजीत की बायोपिक , दलबीर कौर , 'मैरीकोम' , अभिनेत्री प्रियंका चोपडा, Aishwarya Rai ,Sarabjit ,20 may releases, Bollywood

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.