बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान मर्डर केस में आरोपी सूरज पंचोली को विदेश जाना है जिसके लिए सीबीआई से उन्होंने पासपोर्ट मांगी थी . बंबई उच्च न्यायालय ने सीबीआई को नोटिस जारी कर अभिनेता सूरज पंचोली की उस याचिका पर जवाब मांगा है जिसमें उसने विदेश जाने के लिये अपना पासपोर्ट वापस मांगा है. सूरज के खिलाफ अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज है. न्यायमूर्ति मृदुला भाटकर ने राज्य सरकार से जवाब मिलने के बाद सीबीआई से जवाब मांगा है. राज्य सरकार ने आज अदालत को बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक आत्महत्या मामले की जांच अब केंद्रीय एजेंसी कर रही है.
अदालत याचिका पर कल सुनवाई करेगी. सूरज ने अपनी याचिका में कहा है कि कुछ पेशेवर प्रतिबद्धताओं के चलते उन्हें विदेश यात्रा करनी है. उन्होंने अपील की कि उन्हें पासपोर्ट दिया जाए और आश्वासन दिया कि देश लौटते ही वह उसे जांच एजेंसी को लौटा देंगे.
जिया ने तीन जून 2013 को जुहू इलाके में घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी.
Keywords : Jiah Khan suicide ,Bombay ,HC seeks ,CBI response ,Sooraj Pancholi's passport plea, Bollywood, Bollywood News
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.