बॉलीवुड में हर दिन एक नई अफवाह के साथ कोई न कोई चर्चे में जरूर होता है . आज कल पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर उनकी बीवी का रोल करने वाली सुमोना चक्रवर्ती चर्चे में है. सुमोना चक्रवर्ती सम्राट मुखर्जी के साथ शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. इस खबर को लेकर सुमोना के तमाम फैन्स हैरान हैं लेकिन सच्चाई का खुलासा खुद सुमोना ने किया दुबई के रेडियो स्टेशन 'जोश 978 यूएई' के रेडियो जॉकीज के सामने.
अपनी शादी की अफवाह को सुमोना ने गलत बताया है. आरजे जग्गू और तराना ने सुमोना से हंसी मजाक करते हुए पूछा कि सम्राट मुखर्जी के साथ उनके रिश्ते की क्या सच्चाई है, और क्या वो उनसे उम्र में काफी बड़े हैं. इस पर सुमोना ने बताया कि सम्राट उनके फैमिली फ्रेंड हैं, लेकिन उन दोनों में शादी को लेकर कोई बात नहीं हुई है और न ही आने वाले समय में फिलहाल ऐसा कोई सीन है.
सुमोना ने बताया था कि सम्राट एक साल पहले भी किसी के साथ शादी की अफवाह को लेकर चर्चा में थे. सुमोना इन अफवाहों पर खुद हंसती हैं और बताती हैं कि उनकी तो सम्राट से मुलाकात साल में सिर्फ एक बार दुर्गा पूजा पर होती है. सम्राट बॉलीवुड और बांग्ला फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
Keywords : सुमोना चक्रवर्ती, सम्राट मुखर्जी, बॉलीवुड, कपिल शर्मा , कपिल शर्मा शो, Sumona Chakravarti, marriage, Samrat Mukherjee, comedy nights with kapil, bollywood, kapil on screen wife, Family Friend
अपनी शादी की अफवाह को सुमोना ने गलत बताया है. आरजे जग्गू और तराना ने सुमोना से हंसी मजाक करते हुए पूछा कि सम्राट मुखर्जी के साथ उनके रिश्ते की क्या सच्चाई है, और क्या वो उनसे उम्र में काफी बड़े हैं. इस पर सुमोना ने बताया कि सम्राट उनके फैमिली फ्रेंड हैं, लेकिन उन दोनों में शादी को लेकर कोई बात नहीं हुई है और न ही आने वाले समय में फिलहाल ऐसा कोई सीन है.
सुमोना ने बताया था कि सम्राट एक साल पहले भी किसी के साथ शादी की अफवाह को लेकर चर्चा में थे. सुमोना इन अफवाहों पर खुद हंसती हैं और बताती हैं कि उनकी तो सम्राट से मुलाकात साल में सिर्फ एक बार दुर्गा पूजा पर होती है. सम्राट बॉलीवुड और बांग्ला फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
Keywords : सुमोना चक्रवर्ती, सम्राट मुखर्जी, बॉलीवुड, कपिल शर्मा , कपिल शर्मा शो, Sumona Chakravarti, marriage, Samrat Mukherjee, comedy nights with kapil, bollywood, kapil on screen wife, Family Friend
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.