Home » , , , , , » परिवार के शोरशराबे मुझे बेहद पसंद हैं : सोनम - I loved the din of the family : Sonam

परिवार के शोरशराबे मुझे बेहद पसंद हैं : सोनम - I loved the din of the family : Sonam


बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्म नीरजा की लीड एक्ट्रेस सोनम का मानना है कि उनके माता पिता का घर उनके लिए महत्वपूर्ण है और उनके सपनों का घर भी उनके माता पिता का घर ही है। मुंबई में एक इवेंट में जब सोनम आईं तो उन्होंने कहा, "मैं अपने माता पिता के साथ रहना चाहती हूं। मैं उस वक्त तक अपने माता पिता का घर नहीं छोडूंगी जब तक मेरी शादी नहीं होती। मेरा परिवार मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और घर में परिवार के शोरशराबे मुझे बेहद पसंद हैं। दूसरी ओर मेरे माता पिता किसी चीज़ पर प्रतिबंध नहीं लगाते और मुझे अपनी ज़िन्दगी जीने की आज़ादी है इसलिए शादी से पहले अपना मायका नहीं छोडूंगी।''

आमतौर पर जब कोई कलाकार स्टार बनता है, कामयाब होता है तब सबसे पहले वह अपने माता पिता का घर छोड़कर अपना खुद का आशियाना बनाता है। हाल ही में अलिया भट्ट ने ऐसा ही किया और अपने लिए एक घर खरीदा। प्रियंका चोपड़ा ने भी ऐसा ही किया था और अपने माता पिता का घर छोड़कर खुद के घर में रहने चली गई थीं। ऐसी कई मिसालें बॉलीवुड में मौजूद हैं मगर सोनम कपूर इन सबसे अलग सोचती हैं।

पिछले दिनों प्रेम रतन धन पायो की ज़बरदस्त सफ़लता और नीरजा की बड़ी कामयाबी के बाद भी सोनम की सोच नहीं बदली है, अपने परिवार के लिए समर्पित हैं जो सराहनीय है। बॉलीवुड में सबसे स्टाइलिश अभिनेत्री का अपने परिवार के प्रति ये स्टाइल भी उम्दा है।

Keywords : माता पिता , अलिया भट्ट , प्रियंका चोपड़ा , बॉलीवुड , सोनम कपूर, प्रेम रतन धन पायो , नीरजा , समर्पित ,स्टाइलिश अभिनेत्री , अनिल कपूर, Sonam Kapoor, Bollywood, Alia , priyanka Chopda , Bollywood actress

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.