बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का आज (2 मार्च) 26वां जन्मदिन है. इस मौके पर फिल्म की टीम ने 'बागी' का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 2014 में आई 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाले टाइगर इसमें काफी रफ टफ लुक में नजर आ रहे हैं।
यह फिल्म एक लव-स्टोरी पर आधारित होगी जिसमें टाइगर कई खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे। सब्बीर खान के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे।
फिल्म की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी ट्वीट करके टाइगर को जन्मदिन की बधाई दी और कहा की यह मेरा सबसे फेवरेट रेबेल है.
टाइगर ने श्रद्धा को ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा - 'थैंक यू श्रद्धा, लव यू'
'बागी' को शब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. एक्शन और रोमांस पर बेस्ड यह फिल्म 29 अप्रैल 2016 को रिलीज होगी.
Keywords :टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, बागी टीजर पोस्टर, बागी पोस्चर, बॉलीवुड, बॉलीवुड खबरें, Tiger Shroff, Baaghi, 26th birthday, first look, Shraddha Kapoor
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.