Home » , , , , , , » पहली बार बीएचयू के चीफ गेस्ट होंगे अभिषेक बच्चन - Abhishek Bachchan will be the chief guest of the BHU first time

पहली बार बीएचयू के चीफ गेस्ट होंगे अभिषेक बच्चन - Abhishek Bachchan will be the chief guest of the BHU first time

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन आज वाराणसी में बीएचयू के स्पंदन युवा महोत्सव में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने पहुंचे थे . अभिषेक बच्चन ने बीएचयू जाने से पहले  बाबा विश्वनाथ के दर्शन किया  . अभिषेक बच्चन 9 साल बाद वाराणसी आये थे.

उन्होंने पूरे विधि विधान से मंदिर के दर्शन किए. साथ ही अभिषेक ने पूरी श्रद्धा के साथा बाबा के दरबार में माथा टेका और परिवार के सकुशल रहने की कामना की. साथ ही ये वादा भी किया कि वो अगली बार पूरे परिवार के साथ उनके दर्शन करने आएंगे. इससे पहले 2006 में अभिषेक ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए थे. बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के शादी की आधी रस्में भी यहीं हुईं थी.

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन पहली बार बीएचयू के स्पंदन युवा महोत्सव में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे. बीएचयू लंबे समय से हर साल अमिताभ बच्चन को स्पंदन और कॉन्वोकेशन सेरेमनी में बुलाने की कोशिश करता रहा है, लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से उनका आना कैंसिल होता रहा.

आखिरकार इस बार युवाओं में जोश भरने के लिए जूनियर बच्चन को आये थे. अभिषेक के आने की खबर से बीएचयू के स्टूडेंट्स में खासा उत्साह है. इस प्रोग्राम में राजू श्रीवास्तव कॉमेडी का भी तड़का लगाएंगे.

Keywords :बॉलीवुड एक्टर, अभिषेक बच्चन, बाबा विश्वनाथ, बीएचयू, स्पंदन युवा महोत्सव, चीफ गेस्ट, bollywood actor, Abhishek Bachchan, varanasi, baba vishvnath, BHU, spandan, chief guest

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.