Home » , , , , , , , » जानिए इस साल के एनुअल गोल्डन केला अवॉर्ड्स के नामांकन - Here this year's annual Golden Kela Awards nominations

जानिए इस साल के एनुअल गोल्डन केला अवॉर्ड्स के नामांकन - Here this year's annual Golden Kela Awards nominations


सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो' और अक्षय कुमार की 'सिंह इज ब्लिंग' इस साल एनुअल गोल्डन केला अवॉर्ड्स में नामांकन पाने वालों की सूची में प्रमुख हैं। दोनों फिल्मों को चार-चार नामांकन मिले हैं।

सूरज बड़जात्या निर्देशित फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सोनम कपूर को बदतर अभिनेत्री, बदतर निर्देशक और 'आज उनसे मिलना है' गीत के लिए भद्दे बोल श्रेणी में नामांकन मिला है।

एमी जैक्सन को 'सिंह इज ब्लिंग' के लिए बदतर अभिनेत्री के लिए नामांकन मिला है। शाहरुख खान-काजोल की 'दिलवाले' को तीन नामांकन मिले हैं, जिनमें बदतर फिल्म, बदतर निर्देशक (रोहित शेट्टी) और सबसे दुखदायी गाना (गेरुआ) शामिल है।

अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत 'तेवर' को भी चार नामांकन मिले है जो बदतर अभिनेता, बदतर अभिनेत्री, सबसे भद्दे बोल (सुपरमैन) और व्यर्थ सीक्वल...रीमेक में है।

अन्य बदतर अभिनेताओं में अर्जुन रामपाल को (रॉय), पहली फिल्म के लिए फिल्मफेयर जीतने वाले सूरज पंचोली को 'हीरो' के लिए और इमरान खान को 'कट्टी-बट्टी' के लिए नामांकन मिला है। अनुराग कश्यप की 'बॉम्बे वेलवेट' और 'शानदार' को भी बदतर फिल्म के लिए नामांकन मिला है।

Keywords : गोल्‍डन केला अवॉर्ड, सिंह इज ब्लिंग, दिलवाले, गेरुआ, Golden Kela Award, Prem ratan dhan payo, singh is bliing, Dilwale, gerua song, Rohit Shetty, Sonam Kapoor, Shradha Kapoor, प्रेम रतन धन पायो

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.