Home » , , , , , » फ़िल्म 'रुस्तम' का पहला पोस्टर सोशल नेटवर्किंग साईट पर शेयर - Film ' Rustom ' first poster Share on social networking site

फ़िल्म 'रुस्तम' का पहला पोस्टर सोशल नेटवर्किंग साईट पर शेयर - Film ' Rustom ' first poster Share on social networking site

अक्षय कुमार ने अपनी आनेवाली फ़िल्म 'रुस्तम' का पहला पोस्टर सबसे पहले सोशल नेटवर्किंग साईट पर  जारी किया गया। अक्षय ने ट्विटर पर पोस्टर रिलीज़ कर दर्शकों से कहा कि 12 अगस्त को देखें की रुस्तम के साथ क्या हुवा।

अक्षय कुमार की इस फ़िल्म 'रुस्तम' का निर्देशन कर रहे हैं नीरज पाण्डे जिनके साथ अक्षय फ़िल्म 'स्पेशल 26' और फ़िल्म 'बेबी' कर चुके हैं। इन दोनों ही फिल्मों को काफ़ी सराहना मिली है इसलिए उम्मीद है कि फ़िल्म 'रुस्तम' भी कुछ ख़ास होगी दर्शकों के लिए भी और अक्षय कुमार के लिए भी।

अपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से अक्षय बेबी, गब्बर इस बेक, एयर लिफ्ट और हॉलिडे जैसी फिल्में कर रहे हैं जिसमें मनोरंजन के साथ साथ सन्देश भी होता है और फ़िल्म रुस्तम इसी की अगली कड़ी होगी जिसमें मनोरंजन के साथ कुछ पैगाम भी होंगे।

अक्षय फिलहाल 2 फिल्मों में व्यस्त हैं जिनमें एक रुस्तम है और दूसरी रोबोट 2 है। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग अक्षय बारी बारी से कर रहे हैं।

Keywords : अक्षय कुमार, रुस्तम, फिल्म का पोस्टर, Akshay kumar, Rustam, film poster


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.