Home » , , » उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन से शादी की -Urmila Matondkar Gets Married With Businessman Mohsin Akhtar Mir

उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन से शादी की -Urmila Matondkar Gets Married With Businessman Mohsin Akhtar Mir


बॉलीवुड में पिछले साल ब्रेकअप ईयर रहा तो नया साल वीडिंग ईयर लग रहा है । हालही में 29 फरवरी को प्रिटी के लॉस एंजिलिस में 10 साल छोटे अमेरिकन ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी की खबरें आई थीं। प्रिटी जिंटा के बाद उर्मिला मातोंडकर ने गुरुवार शाम 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली। शादी की रस्में सादगी से हुईं। फंक्शन को काफी प्राइवेट रखा गया।

42 साल की उर्मिला ने वेडिंग सेरेमनी को काफी सीक्रेट रखा।  बताया जा रहा है कि सेरेमनी में बॉलीवुड से जुड़े एक ही शख्स सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा नजर आए। मनीष उर्मिला और मोहसिन के कॉमन फ्रेंड हैं। इस सेरेमनी से मीडिया को दूर रखा गया था। शादी के बाद दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर उर्मिला के फ्रेंड्स के जरिए सामने आई। उर्मिला ने कहा- 'हमने वेडिंग सेरेमनी सिर्फ परिवार और दोस्तों के बीच ही रखी। चूंकि हमारा परिवार चाहता था कि हम इसे लो प्रोफाइल इवेंट रखें, इसलिए हमने ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया।'

Keywords :उर्मिला मातोंडकर , बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर  बॉलीवुड सेलिब्रिटी ,फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा लो प्रोफाइल इवेंट , Urmila Matondkar ,Gets Married ,Businessman ,Mohsin Akhtar Mir, Bollywood

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.