इस साल सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' और शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' रिलीज होने जा रही हैं.बॉक्स ऑफिस पर दोनों की फिल्मों की टक्कर होने की ताजा खबर सामने आई है.
इन फिल्मों के प्लॉट से ज्यादा इनकी रिलीज डेट चर्चा में आ गई है. कई दिनों से इंडस्ट्री में शाहरुख की फिल्म 'रईस' के ईद पर रिलीज होने के चलते 'सुल्तान' की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की खबरें चर्चा में थीं.
फिल्म 'सुल्तान' को लेकर यशराज बैनर के स्पोक्सपर्सन से हुई खास बातचीत में यह साफ हो गया है कि सलमान की फिल्म इस साल ईद पर ही रिलीज होगी. स्पोक्सपर्सन का कहना है कि फिल्म 'सुल्तान' की रिलीज डेट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. यह भी ईद पर ही आएगी.
इसके अलावा फिल्म 'रईस' के प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी ने भी 'रईस' की रिलीज डेट को लेकर कहा, 'हर कोई फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बात कर रहा है. अभी ईद आने में 5 महीने बाकी हैं. इसलिए अभी आप नहीं जानते कि क्या होगा. फिलहाल हम अपनी फिल्म को इस तय तारीख के मुताबिक पूरा करने में जुटे हैं.'
Keywords : Sharukh khan ,Salman khan, Raees and Sultan, box office clash, khan power, Eid releases of 2016, big films on Eid, सलमान खान, शाहरुख खान, रईस, सुल्तान, बॉक्स ऑफिस
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.